धर्म के आधार पर स्कूल में बच्चे की पिटाई, वीडियो आया सामने, सरकार ने की कार्यवाही

मुजफ्फरनगर, 26 अगस्त। यूपी के मुजफ्फरनगर में शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षिका ने धर्म के आधार पर एक बच्चे को इसलिए दूसरे बच्चों से बारे में से पिटवाया क्योंकि उसे बच्चों को पहाड़ा याद नहीं था। विशेष समुदाय के बच्चे की पिटाई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी है और मामले की जांच करवाई जा रही है।

स्कूल में धर्म के आधार पर बच्चे की पिटाई मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल में विशेष समुदाय के एक बच्चे को पहाड़ा याद नहीं था इसके बाद वहां की महिला शिक्षक ने क्लास के अन्य बच्चों से उसे झापड़ लगवाएं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वही इस घटना के बाद से बच्चा काफी डरा सहमा हुआ है। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह स्कूल टीचर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग हो रही है।
स्कूल की टीचर वायरल वीडियो में धर्म के आधार पर टिप्पड़ी करते हुए नजर आ रही है। वही सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट आ रहे है। लोग कह रहे हैं कि जब शिक्षा के मंदिर में इस तरीके की हरकतें होगी वहां पर धर्म के आधार पर पढ़ाई करवाई जाएगी। बच्चों की पिटाई लगवाई जाएगी तो इससे हिंदू मुस्लिम के बीच भाईचारा नहीं बल्कि और खाई बढ़ेगी। जबकि शिक्षक भगवान के समान होता है और उसको किसी भी बच्चों में भेदभाव नहीं करना चाहिए।

#ReligiousBasisForSchoolViolence #ChildAbuseBasedOnReligion #GovernmentAction #SocialMediaViralVideo #SchoolTeacherMisconduct #InterfaithHarmony #EducationEquality #धर्माधारितविद्यालयहिंसा #धर्मकेआधारपरबच्चेकीमारपीट #सरकारीकार्रवाई #सोशलमीडियावायरलवीडियो #स्कूलशिक्षिकादुराचार #धर्मीयसंगठनकेबच्चोंकेखिलाफ #शिक्षा

By Anup