स्वाभिमान टीवी डेस्क। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद एनडीए गठबंधन ने तीसरी बार सरकार का गठन किया। राष्ट्रपति भवन में पीएम और 71 अन्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। देश विदेश के कई बड़े मेहमान इस समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस कार्यक्रम का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अगर कैमरे में कैद नहीं हुआ होता तो शायद कोई इसपर यकीन नहीं करता।
Allegedly a Leopard 🐆 was seen strolling back in the Rashtrapati Bhavan after MP Durga Das finished the paperwork and woke up from the chair .
Notice #ModiCabinet #ModiGovt #RashtrapatiBhavan pic.twitter.com/YBYk7zKtg2
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) June 10, 2024
राष्ट्रपति भवन में घूमता दिखा जानवार
दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन परिसर में किसी जानवर की मूवमेंट कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। यह जानवर एकदम तेंदुए जैसा लग रहा है। यह जानवर उस समय कैमरे में कैद हुआ जिस समय सांसद दुर्गा प्रसाद मंत्री पद की शपथ ले रहे थे। उस समय सीढ़ियों के पास से एक जानवर के गुजरे की वीडियो वायरल हुई है।
यह जानवर देखने में एकदम तेंदुए जैसा लग रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह सोचने वाली बात है कि इतने बड़े वीआईपी कार्यक्रम में इस जानवर की एंट्री कैसे हुई। बता दें कि राष्ट्रपति भवन में कई जीव जंतुओं की बहुत सी प्रजाति मौजूद है। राष्ट्रपति भवन कई पशु-पक्षियों का घर है, जिसमें 136 जंगली पौधों की प्रजातियां और 84 पशु प्रजातियां शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह जानवर भी वहीं से हो सकता है।
ये भी पढ़ें:अंतरिक्ष में कदम रखते ही झूम उठीं भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री, देखें वीडियो