एमजेपीआरयू में स्वयंसेवकों ने लोकनृत्य और लोकगीतों के जरिए सभी का मन मोहा, देखे तस्वीरे

बरेली, 01 मार्च। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के पांचवे दिन 11 राज्यों से आए स्वयंसेवकों के मध्य लोकगीत और लोकनृत्य का आयोजन किया गया जिसमे सभी राज्य ने अपने अपने राज्य के लोकनृत्य और गीत को प्रस्तुत किया।

जिसमें निर्णायक की भूमिका में डॉ विमल कुमार, डॉ ज्योति पांडे एवं डॉ छवि शर्मा उपस्थित रही। सभी राज्यों के स्वयंसेवकों ने सुंदर प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोहा। जिसके उपरांत बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी विवकानंद परिराजन एवं बहन सुमेधा उपस्थित रही ,जिन्होंने अपने आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा से सभी स्वयंसेवकों को अपने वचनों से देश और समाज की सेवा के लिए प्रेरित किया। दिन की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के स्वयंसेवकों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंह परिहार ने किया। शिविर निदेशक डॉ अशोक श्रोती, शिविर समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह ने सभी कार्यक्रमों पर स्वयंसेवकों की प्रशंसा की और एकता का भाव बनाए रखकर सभी से अपना सकारात्मक व्यवहार रखने के लिए प्रेरित किया और गुरुकुल शिक्षा को फिर से अग्रणी लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और उसमे अपनी भागीदारी के लिए बताया। शिविर में राजेश तिवारी,बसंत लाल, मोहित शर्मा,मेधावी का सहयोग रहा।

By Anup