उत्तराखंड की हरिद्वार कोर्ट में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक जंगली हाथी घुस गया| एसएसपी ऑफिस से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित डीएम कार्यालय और कोर्ट परिसर में राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर हाथी आ गया| हाथी ने वहां गेट और दीवार को तोड़ दिया|
जैसे ही कोर्ट में हाथी घुसा, वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया| इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वहां पहुंचे वनकर्मियों ने फायरिंग कर हाथी को वापस जंगल में खदेड़ दिया और पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को सतर्क किया| यह घटना बुधवार की शाम करीब पौने पांच बजे की है| कोर्ट परिसर में मौजूद कर्मचारी अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक परिसर में हाथी आने से वहां हड़कंप मच गया| उस समय बडी संख्या में वाहन भी खड़े हुए थे, हालांकि हाथी ने किसी को नुकसान नही पहुंचाया, लेकिन हाथी ने एक गेट और दीवार को तोड़ दिया|
हाथी कि कोर्ट परिसर में घुसने की सूचना मिलने के बाद वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हाथी को वापस खदेड़ने का प्रयास किया| उन्होंने फायरिंग की, जिसके बाद हाथी दोबारा जंगल में खदेड़ा गया, हालांकि गनीमत रही कि हाथी ने कोई बड़ा नुकसान नहीं किया|