Swabhiman TV

Best News Online Channel

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण, शीघ्र प्रारम्भ कराया जायेगा कार्य

मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के हस्ताक्षरित समझौतो ज्ञापनों के क्रियान्वयन के संबंध में मण्डलायुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी बैठक

मण्डल के उद्यमियों, जीबीसी के निवेशकों व उद्योग से संबंधित विभागों के अधिकारियों हेतु किया गया कार्यशाला का भी आयोजन

झुमका तिराहे के पास होगा ट्रक ले-वाई का निर्माण, मण्डलायुक्त ने दिये संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश

रिछा में रीवैम्प योजना के अन्तर्गत बनाया जायेगा 35/11केवी के सबस्टेशन

मेगा फूड पार्क में पावर स्टेशन हुआ ऊर्जीकृत प्लॉट आवंटन भी हुआ आरम्भ

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण, शीघ्र प्रारम्भ कराया जायेगा कार्य

औद्योगिक विकास नीतियों एवं निवेश मित्र पोर्टल के संबंध में प्रस्तुतीकरण कर उद्यमियों को शासन की उक्त योजना का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु किया प्रेरित

बरेली, 26 अक्टूबर। मण्डलायुक्त अध्यक्षता में आज मण्डल के जिलों के उद्यमियों, जीबीसी के निवेशकों व उद्योग से संबंधित विभागों के अधिकारियों हेतु कार्यशाला का आयोजन कमिश्नरी सभागार में किया गया।


कार्यशाला की मुख्य थीम उद्यमियों/निवेशकों को सरकार द्वारा संचालित नीतियों यथा एमएसएमई नीति 2022 व औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 तथा निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन व स्वीकृति प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला में इन्वेस्ट यूपी की टीम द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में निवेश मित्र ऑनलाइन पोर्टल के बारे में बताया गया कि पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है कि उद्यमियों/निवेशकों द्वारा ऑनलाइन से आवेदन करने, फीस जमा करने अन्य वांछित प्रपत्रों को अपलोड करने के उपरान्त समयबद्ध रूप से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से एनओसी प्राप्त हो जाये। यदि कोई निवेशक नया है तो उसे यह भी ज्ञात हो जाता है कि उसके निवेश प्रस्ताव को क्रियान्वित करने हेतु किन-किन विभागों से लाइसेंस/अनुमति लेनी है। कार्यशाला में निवेश मित्र पोर्टल पर पंजीकृत करने, इनके माध्यम से एनओसी के लिये आवेदन कैसे किया जाये, सफल आवेदन के बाद एप्लिशन टै्रकिंग तथा अप्रूवल्स जानने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया।

कार्यशाला के अंत में उपस्थित उद्यमियों एवं नोडल विभागीय अधिकारियों द्वारा पोर्टल सम्बन्धित अपनी समस्या प्रस्तुत की गयी, जिनका इन्वेस्ट यूपी से आये अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया तथा नीतिगत समस्याओं को नोट कर उनका राज्य स्तरीय समिति से समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया गया। विभागों द्वारा यह समस्या उठायी गयी कि निवेश मित्र गेट वे से विभागीय पोर्टल पर जाने के उपरान्त निवेश मित्र की समय-सीमा व विभागीय पोर्टल की समय सीमा में साम्य न होने के कारण समय सीमा के बाहर लम्बित प्रदर्शित होता है। इन्वेस्ट यूपी की टीम द्वारा इसको नोट किया गया एवं समाधान कराने हेतु आश्वस्त किया गया।

कार्यशाला में एमएसएमई नीति 2022 एवं औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण करते हुए उद्यमियों/निवेशकों से अधिकाधिक संख्या में लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। अवगत कराया गया कि एमएसएमई नीति 2022 के अन्तर्गत भूमि क्रय पर 75 प्रतिशत स्टैम्प छूट, कुल परियोजना लागत पर, सूक्ष्म उद्यमों हेतु 20 प्रतिशत, लघु हेतु 15 प्रतिशत एवं मध्यम इकाईयों हेतु 10 प्रतिशत पूॅजी उपादान की व्यवस्था है। इन लाभों को प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन रूप से आवेदन की सुविधा निवेश मित्र पोर्टल पर उपलब्ध है।

मण्डलायुक्त ने जीबीसी रेडी एवं एमएसएमई निवेशकों का आहवान किया कि आगामी एक माह में बरेली मण्डल से कम से कम 100 निवेशकों को नीति के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाये। इसी प्रकार प्लेज पार्क, एमएसएमई पार्क एवं फ्लैटेड फैक्ट्री की स्थापना हेतु भी उद्यमियों का आहवान किया। मंडलायुक्त ने कहा कि समस्त उद्यमी संगठन अपने स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित करायें एवं नीतियों का लाभ उद्यमियों/निवेशकों को प्राप्त करायें। इसी प्रकार औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 में भी वृहद, मेगा, सुपर मेगा इकाईयों हेतु रूपये 210 करोड़ तक कैपीटल सब्सिडी व अन्य लाभों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यशाला के उपरान्त मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ट्रान्सपोर्ट नगर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के सम्बन्ध में सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर में अग्निशमन केन्द्र के निर्माण हेतु सर्वनिम्न निविदादाता के पक्ष में निविदा की स्वीकृति प्रदान करते हुए वर्क आर्डर दिनांक 10.08.2023 को जारी किया जा चुका है। कार्य दिनांक 14.08.2023 से प्रारम्भ कर दिनांक 13.02.2025 तक पूर्ण किया जाना है। स्थल पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। मेगा फूड पार्क की स्थापना के सम्बन्ध में आरएम, यूपीसीडा ने अवगत कराया कि निवेश मित्र के माध्यम से भूखण्ड आंवटित किये जा रहे है, 08 औद्योगिक भूखण्ड के आवेदन है, जिन्हें अनुमोदन हेतु मुख्यालय अग्रसारित किया गया है। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण ने अवगत कराया कि मेगा फूड पार्क के उपकेन्द्र का ऊर्जीकरण दिनांक 22.09.2023 को कर दिया गया है। मेगा फूड पार्क के उद्यमी विद्युत संयोजन निर्गत करा सकते हैं। मण्डलायुक्त ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा में निर्देश दिये कि जो इकाईयॉ पाइप लाइन में है, सम्बन्धित विभाग निवेशकों से समन्वय स्थापित कर इकाई स्थापना में आ रही कठिनाई/समस्याओं का निस्तारण करायें।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, सचिव बरेली विकास प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार, उपायुक्त पीलीभीत आत्मदेव शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा मंसूर कटियार, एसई पीडब्लूडी अभिनेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड रोहित सिंह, पवन अरोड़ा, तनुज भसीन, राजेश गुप्ता एस0के0 सिंह, उन्मुक्त संभव शील, दिनेश गोयल सहित उद्यमीगण उपस्थित रहें।