Swabhiman TV

Best News Online Channel

योगी सरकार पशुओं को सड़को पर छोड़ने वालों को भेजेगी जेल

योगी सरकार पशुओं को सड़को पर छोड़ने वालों को भेजेगी जेल

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है

जमीन पर रहने के लिए जगह नहीं है, ये हिंदू या मुसलमान के लिए नही बल्कि बच्चे एक दो ही अच्छे

गाय को सड़को पर छोड़ने वाले किसानों पर होगी कानूनी कार्यवाही, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जाना पड़ेगा जेल

बरेली, 19 मई। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। जमीन पर रहने के लिए जगह नहीं बची है। लोग मल्टी स्टोरी बिल्डिंगो में रह रहे है। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हिंदू मुसलमान का विषय नहीं है बल्कि जनसंख्या नियंत्रण सभी के लिए जरूरी है हालात यह हो गए हैं कि अब जमीन पर रहने के लिए जगह नहीं बची है इसलिए एक या दो बच्चे ही अच्छे हैं। वही उन्होंने कहा की जनता चाहेगी तो कानून बनेगा।

वही उन्होंने कहा की आज विकास भवन में डीएम सहित सभी ब्लाकों के बीडीओ, ब्लाक प्रमुख, एसडीएम के साथ आवारा पशुओं को लेकर महत्वपूर्ण मीटिंग की है। उन्होंने कहा कि अब यह नहीं चलेगा कि दूध देने के बाद गाय को सड़कों पर छोड़ दिया जाए ऐसा करने वाले लोगों को पहले समझाया जाएगा और फिर भी अगर नहीं मानते हैं तो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत उनको जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा इसके साथ ही उन्होंने मीटिंग में आए अफसरों से भूसा बैंक बनाने को कहा है उन्होंने कहा कि सभी लोग आम जनमानस के सहयोग से भूसा डालने ताकि आवारा पशुओं का चारा उपलब्ध हो सके।