चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, चलती ट्रेन से फेंका, मौत
https://youtube.com/shorts/Nnjy_UJZPTs?feature=share
बरेली, 18 दिसंबर। मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को ट्रेन में तालिबानी सजा दी गई। युवक को लात घुसो से बेरहमी से पीटा गया और फिर उसको चलती ट्रेन से फेंक दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वही कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बरेली जंक्शन जीआरपी थाने में युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
युवक के साथ मारपीट का यह वायरल वीडियो ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस का है, जिसमें गुरुवार रात जनरल बोगी में एक महिला यात्री का फोन चोरी हो गया था। जिसके बाद पड़ोस में बैठे एक व्यक्ति के पास से मोबाइल बरामद हो गया। जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों ने युवक को बेरहमी से लात घुसो से पीटा और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। वही कुछ यात्रियों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि किस तरीके से एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है और फिर उसको चलती ट्रेन से फेंक दिया गया। चलती ट्रेन से फेंकने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही वायरल वीडियो के आधार पर बरेली जंक्शन जीआरपी ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम नरेंद्र कुमार है और वह गाजियाबाद का रहने वाला है।
दरअसल गुरुवार रात अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस में तमाम यात्री सफर कर रहे थे। ट्रेन का जनरल कोच यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था। ऐसे में एक युवक पर आरोप है उसने एक महिला का मोबाइल चोरी कर लिया। इस दौरान उस युवक के पास से मोबाइल बरामद हो गया। जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। युवक को जिला शाहजहांपुर के तिलहर के पास चलती ट्रेन से रात में फेंक दिया गया था। इसके बाद जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और युवक की शिनाख्त करने में लग गई। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लेकिन जीआरपी पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी की टीमें मृतक की शिनाख्त में लगी हुई है।