यूपी में लेखपाल भर्ती परीक्षा देते हुए 21 सॉल्वर गिरफ्तार, एसटीएफ को मिली कामयाबी

रिपोर्ट: पंडित एके मिश्रा
लखनऊ, 31 जुलाई। उत्तर प्रदेश में आज हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने बरेली समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 21 सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। एसटीएफ के मुताबिक इन लोगों ने 10-10 लाख रुपए में ठेका लिया था जिसमें कुछ पैसा एडवांस लिया गया था और बाकी पैसा लेखपाल की परीक्षा पास होने के बाद दिया जाना था। फिलहाल यूपी एसटीएफ ने परीक्षा पास कराने वाले गैंग के अरमानों पर पानी फेर दिया है। यूपी एसटीएफ सॉल्वर गैंग के पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि इस गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार किया जा सके।

जनपद अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गौरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झाँसी, कानपुर नगर, लखनऊ व वाराणसी के कुल 501 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एक पाली में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित होनी थी. जिसे जिसे शुचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ उ०प्र० की विभिन्न टीमों / इकाईयों को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में सभी टीमों / इकाईयों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। जिसके बाद इन सभी जिलों से 21 सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया।

बिहार के नालंदा निवासी सॉल्वर राजीव रामपुर के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। एसटीएफ को सूत्रों के जरिए जानकारी मिली की बरेली के जीजीआईसी कालेज में कोई सॉल्वर परीक्षा दे रहा हैं जिसके बाद एसटीएफ ने छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा। एसटीएफ अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसटीएफ की टीम ने जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र चेक किए तो पता चला जीजीआईसी के कमरा नंबर 4 में एक अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र फोटो के प्रवेश पत्र से मिलान नहीं हुआ। कड़ी पूछताछ में फर्जी अभ्यर्थी ने बताया कि वह रामपुर के रहने वाले अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए बिहार नालंदा से आया था। पकड़ा गए सॉल्वर ने अपना नाम राजीव कुमार बताया है जो कि बिहार के नालंदा जिले में वार्ड नंबर 7 में रहता है। यह रामपुर के अभ्यर्थी रिंकू के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था। फिलहाल एसटीएफ की टीम कई अन्य सेंटर पर भी लगातार छापेमारी कर रही है। एसडीएम डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस तरह से परीक्षा में सेंध लगाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां सतर्क है। ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया की सॉल्वर गैंग के एक सदस्य राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वो बिहार के नालंदा का निवासी है। उसने रामपुर के अभ्यर्थी रिंकू से 2 लाख रुपए में लेखपाल की परीक्षा कराने पास कराने का ठेका लिया था। जिसमे एडवांस में 10 हजार रुपए दिए गए थे बाकी रकम पास होने पर देनी थी।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *