Swabhiman TV

Best News Online Channel

कावड़ियों पर गंदा पानी डालने, मारपीट और पथराव करने के मामले में ग्राम प्रधान शकीना परिवार सहित पहुंची सलाखों के पीछे

कावड़ियों पर गंदा पानी डालने, मारपीट और पथराव करने के मामले में ग्राम प्रधान शकीना परिवार सहित पहुंची सलाखों के पीछे

डीजे को लेकर हुए बबाल के बाद हुई अब तक 7 की गिरफ्तारी

5 महिलाओ समेत 7 की हुई गिरफ्तारी, कावड़ियों पर गंदा पानी डालने, मारपीट और पथराव करने का मामला

रिपोर्ट: पंडित एके मिश्रा
बरेली का परगवां गांव एक बार फिर से सुर्खियों में है, डेढ़ साल पहले यहां नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सरेआम हत्या कर दी गई थी। उस वक्त भी काफी तनाव रहा था। उसके बाद मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी शकीना को सहानुभूति मिली और ग्रामीणों ने शकीना को ग्राम प्रधान चुन लिया। उसके बाद अब कावड़ियों पर हुए हमले के बाद गांव में तनाव है। तनाव की वजह से गांव में पुलिस और पीएसी तैनात है। सुरक्षाकर्मी छतों से निगरानी कर रहे है।
कैंट के परगवां गांव में आज भी कावड़ निकलनी है। कावड़ यात्रा के दौरान फिर खुराफाती माहौल खराब न कर दे, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसपी सिटी रविंद्र कुमार, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल समेत पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी जिले भर के भ्रमण पर है। चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात है। सभी संवेदनशील मोहल्लों और गांव में पुलिस और पीएसी तैनात है।
दरअसल शुक्रवार को लखौरा गांव की प्रधान कमलेश के नेतृत्व में कावड़ियों का एक जत्था जल लेने के लिए परगवां गांव होते हुए कछला जा रहा था। तभी परगवां गांव की प्रधान शकीना और उसके परिवार वा गांव के 40 से 50 लोगो ने कावड़ियों को घेर लिया और जबरन उनका डीजे बंद कर दिया। विरोध करने पर कावड़ियों पर गंदा पानी डाल दिया, पथराव किया और कावड़ियों के साथ मारपीट की। जिसके बाद कावड़िए वही पर धरने पर बैठ गई और खुराफातियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने उसी वक्त प्रधान शकीना और उसके परिवार के लोगो को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद कावड़िए जल लेने के लिए रवाना हुए। पुलिस ने इस मामले में शकीना उसके ससुर इस्तियाक, देवर जुबैस अली, सास हसनैन बानो और ननद सिदरा, शीबा वा सना को गिरफ्तार किया है।