रोजगार मेले में 1536 में से 407 को युवाओं का हुआ चयन

बरेली, 03 जून। सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन श्री सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, नैनीताल रोड में आज किया गया। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल 29 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, रोजगार मेले में एचडीएफसी बैंक, डिक्सन टेक्नोलॉजी, आकाश वाजूस, टेली परफॉर्मेंस, टाटा मोटर्स, लावा इंटरनेशनल, हेला, कुडोस, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, मदरसन सुमी, कुटुम्ब केयर आदि अन्य कंपनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले का उद्घाटन सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह एवं चेयरमैन श्री सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन अनुपम कपूर ने फीता काटकर किया।

रोजगार मेले में कुल 1536 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया, जिसके सापेक्ष 407 का चयन किया गया। इस अवसर पर 15 चयनित अभ्यर्थियों को सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह एवं चेयरमैन श्री सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन अनुपम कपूर ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
रोजगार मेले में संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी ने सहायक निदेशक सेवायोजन को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर त्रिभुवन सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रतिमाह रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बेरोजगार अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी महीनों में भी रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा। साथ ही उनके द्वारा उपस्थित बेरोजगार अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
रोजगार मेले को सफल आयोजन हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अनूप दुबे, एससी जैन, अनुदेशक मदनपाल, अनुदेशक वीरेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक अनिल कुमार पाठक, वरिष्ठ सहायक एवं सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अनूप सक्सेना, हेड प्लेसमेंट अधिकारी सुधीर कुमार, डीन एकेडमिक रजत मेहरोत्रा, एचएस गंगवार सहित अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

By Anup