यूपी-उत्तराखंड बोर्डर पर ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भीषण भिडंत में 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

बरेली, 28 अगस्त। जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर दर्दनाक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल है। बरेली से 70 किलोमीटर दूर स्थित सिरसा पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्राली की भीषण भिडंत हो गई। वही इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी और सीएमओ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तराखंड से बहेड़ी गुरुद्वारे में जा रहे श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली को उत्तराखंड से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे 6 लोगो की मौत हो गयी। मृतकों में तीन महिलाएं दो बच्चे और एक पुरूष है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया की आज सिरसा पुलिस चौकी के पास ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से 6 लोगो की मौत हो गई है। मौके पर एसएसपी और सीएमओ पहुंचे है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घायलों की सूची

1-भाग्यश्री पुत्री केवल निवासी किच्छा उम्र 14 वर्ष,
2-महेंद्र सिंह पुत्र सरदार सिंह उम्र 60 वर्ष
3-सुखविंदर कौर पुत्री जसवंत सिंह उम्र 23 वर्ष
4-लक्ष्मी कौर पुत्री जसवंत सिंह 21 वर्ष
5-अमृता कौर पत्नी संजय सिंह उम्र 20 वर्ष
6-गुरदीप सिंह पुत्र गुरनाम सिंह उम्र 19 वर्ष
7-परमजीत कौर पत्नी जोगिंदर सिंह उम्र 23 वर्ष
8-मनजीत कोर
9-जशन प्रीत उम्र 13 वर्ष
10-हरमिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह उम्र 7 वर्ष
11-सोनिया मंदिर पुत्री मनजीत 10 वर्ष
12-कोमल पुत्री मनजीत उम्र 19 वर्ष
13-दलजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह 10 वर्ष
14-नमन पुत्र करतार सिंह उम्र की उम्र 14 वर्ष
15-राज उम्र 27 वर्ष
16-अमृत पुत्र बूटा सिंह 6 माह
17-पूर्ण सिंह उम्र 50 वर्ष 18-गुरप्रीत पुत्र करनाल उम्र 10 वर्ष 19-सोना सिंह पुत्र गुरप्रीत उम्र 25 वर्ष
20- पिंकी पुत्री सतनाम उम्र 22 वर्ष
21-परमजीत पत्नी जसवंत सिंह 30 वर्ष
22-रमन कॉल पुत्री जसवंत सिंह उम्र 6 वर्ष

इन श्रद्धालुओं की हुई मौत

मृतको में सुमन कौर पुत्री भजन सिंह 15 वर्ष, गुरनामो पत्नी सोहन सिंह 30 वर्ष, आकाशदीप पुत्र गुरवेज 8 वर्ष, राजा पुत्र विक्रम सिंह 6 वर्ष, जस्सी पत्नी सुखविंदर 35 के अलावा एक व्यक्ति की और मौत हुई है जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

 

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *