Swabhiman TV

Best News Online Channel

993 अभ्यर्थियों ने कराया रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन

बेरोजगारी हमारे देश में एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। जिसको लेकर उत्तरप्रदेश में सरकार के कौशल विकास मिशन अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन जगह जगह किया जा रहा है, जिसमें युवाओं की योग्यता देखकर अलग अलग कम्पनी रोजगार देने का काम रही हैं।

 

बरेली,आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उ.प्र. कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन खण्ड विकास कार्यालय फरीदपुर में किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि विधायक फरीदपुर प्रो श्याम बिहारी लाल ने फीता काटकर रोजगार मेले का उद्घाटन किया।

उ.प्र.सरकार के कौशल विकास मिशन अंतर्गत रोजगार मेले में कुल 8 कंपनियों ने हिस्सा लिया , जिसमें 993 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें एस.बी.आई. कार्ड, क्यूशकॉंप, हिमालय मैनपवार, इन्म्लायमेन्ट मंत्रा रैपिडों, डावर आयुवैदिक आदि द्वारा विभिन्न कंपनियों के एच.आर.प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का योग्यतानुसार 429 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया।

 

रोजगार मेले को सफल बनाने में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, उपजिलाधिकारी फरीदपुर, श्री ए.के. राणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, का विशेष मार्ग निर्देशन रहा। रोजगार मेले में प्रधानाचार्य जिला समन्वयक श्री राम प्रकाश, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी एवं खण्ड विकास कार्यालय फरीदपुर के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।