देशभर में आजादी का 75वां अमृतमहोत्सव बड़े ही धूम धाम से और अलग अलग अंदाज़ में देशवासी मना रहें हैं, वहीं आज आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में वीर सैनिकों के परिवारों का सम्मान’ जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय परिसर में युद्ध में शहीद हुए सैनिकों व युद्ध में घायल हुए सैनिकों और वीरता प्राप्त सैनिकों का सम्मान अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पाण्डेय ने वीर सैनिकों के परिवारों को पांच पांच हज़ार की राशि का चेक देकर सम्मानित किया।

 

बरेली, अपर जिलाधिकारी नगर ने बड़े ही सम्मान के साथ वीर सैनिकों को नमन कर याद किया,उनके अतुलनीय बलिदान को सरहा उन्होंने वीर सैनिकों को याद करते हुए बताया कि देश की सीमाओं की रक्षा में लगे हर सैनिकों पर देश को गर्व महसूस होता है।जो अपने घर परिवार से दूर रहकर हर परिस्थितियों में हर समय देश में रक्षा के लिये तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या है. तो वो कभी भी उनके कार्यालय में आकर मिल सकते हैं।

 

अपर जिलाधिकारी ने वीर सेनिकों को नमन किया

अपर जिलाधिकारी नगर ने बड़े ही सम्मान के साथ वीर सैनिकों को नमन कर याद किया,उनके अतुलनीय बलिदान को सरहा उन्होंने वीर सैनिकों को याद करते हुए बताया कि देश की सीमाओं की रक्षा में लगे हर सैनिकों पर देश को गर्व महसूस होता है।जो अपने घर परिवार से दूर रहकर हर परिस्थितियों में हर समय देश में रक्षा के लिये तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या है. तो वो कभी भी उनके कार्यालय में आकर मिल सकते हैं।

 

पांच पांच हज़ार की राशि देकर किया गया सम्मान

अपर जिलाधिकारी ने नगर गार्डस मैन मलखान, सिपाही बन्ने, सिपाही उस्मान खान, सेकेण्ड ले0 अमरदीप बेदी, वीर चक्र, ला0 नायक राजेन्द्र पाल सिंह, नायक खीम सिंह, सेना मेडल, हवलदार सुभाष चन्द्र, नायक राम सहाय मिश्रा, सिपाही अनिल कुमार सिंह, हवलदार कप्तान सिंह, सिपाही रनजीत सिंह, नायक भुवन चन्द्र तिवारी, सिपाही टेक चन्द्र, सैकेण्ड ले0 पंकज अरोरा, सेना मेडल, ला0 नायक दीन दयाल, नायक चन्द्र भान, हवलदार गंगा सहाय, शौर्य चक्र, ला0 नायक ओम पाल, सेना मेडल, नायक धारा सिंह, सेना मेडल, गनर हरी पाल सिंह, कारवोरल धनन्जय शर्मा व सिपाही सफी अहमद वीर सैनिकों के परिवारों को 5000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।

 

 

By Sarvesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *