बरेली,मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कृषि और संवर्गीय प्राथमिकता कार्यक्रमों और विभागीय कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक की, जिसने उन्होंने क़ृषि से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा क़र दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मण्डलायुक्त ने किसानों की मांग को देखते हुए, नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने,और गन्ना किसानों के भुगतान की समीक्षा करते हुए कहा।कि बरेली व बदायूं की चीनी मिलों के भुगतान की स्थिति ठीक न होने पर निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर चीनी मिलों के साथ समीक्षा कर निर्धारित समयान्तर्गत उनका भुगतान किया जाए।
मंडलायुक्त के पशु पालन विभाग को निर्देश
मण्डलायुक्त ने कहा जनपद में नैनो यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही साथ पशुपालन विभाग को यह भी निर्देश दिए कि पशुओं की सुरक्षा के लिए लम्पी बीमारी की वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हमेशा रहे, जिससे किसी भी विपरीत स्थिति में प्रयोग हो सके।
आईजीआरएस की शिकायतों को समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए, मंडलायुक्त
बैठक की अध्यक्षता क़र मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आईजीआरएस की शिकायतों का नियमानुसार जल्द निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न आने पाए।वहीं बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक, उप निदेशक उद्यान, क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास, संयुक्त निबंधक सहकारिता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply