हिंदुओ का अपमान करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR की मांग को लेकर अनशन पर धर्मगुरु सुशील पाठक
बरेली, 04 सितंबर। लगातार हिन्दू धर्म का अपमान करने वाले समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने पर अनशन की शुरुआत की गई है। बरेली के श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज के गेट पर महंत धर्मगुरु पंडित सुशील कुमार पाठक ने अनशन की शरुआत की है। अनशन में अवनीश मिश्रा एडवोकेट ,आयुश मिश्रा अभिषेक शर्मा ,सूरज शर्मा भगबानदास शामिल हुए है। पंडित सुशील कुमार पाठक ने बारादरी थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई जिस वजह से अनिश्चितकालीन अनशन शरू किया गया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के लगातार बयान सामने आने के बाद बरेली के श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज के गेट पर महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने अनशन की शरुआत की है । उनका कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य आए दिन सनातन धर्म का विरोध करते हैं अपमान करते हैं । रामचरितमानस पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य टिप्पणी कर चुके हैं । हिंदू मंदिरों को तोड़ा जाए और उसमें देखा जाए तो बौद्ध मठ निकलेंगे । हिन्दू धर्म कुछ नही केवल धोखा है । ऐसे ही बयान देते रहते है संतो को आतंकी तक कह दिया है । इसी को लेकर बारादरी थाने में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आज अनशन शरू किया गया है अगर दो दिन में एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो दो दिन बाद खाना पीना भी छोड़कर अनशन किया जाएगा। सुशील पाठक ने 31 अगस्त को बारादरी में तहरीर दी थी।
सुशील पाठक जी का कहना है की स्वामी प्रसाद मौर्य एक के बाद एक लगातार हिंदुओ का अपमान कर रहे है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
#स्वामीप्रसादमौर्य #अनशन #धर्मगुरुसुशीलपाठक #बरेली #हिन्दूअपमान #समाजवादीपार्टी #SwamiPrasadMaurya #HungerStrike #DharmGuruSushilPathak #Bareilly #HinduDisrespect #SamajwadiParty