Swabhiman TV

Best News Online Channel

यूपी: शादी के बहाने प्रेमी को बुलाया, पिटाई के बाद पहनाई जूतों की माला, निकाला जुलूस

बिजनौर  News: लड़की के घरवालों द्वारा प्रेमी की न सिर्फ पिटाई की गई बल्कि जूते की माला पहनाकर उसका जुलूस भी निकाला गया| पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|

यूपी के बिजनौर में शादी के बहाने प्रेमी को बुलाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है|लड़की के घरवालों द्वारा प्रेमी की न सिर्फ पिटाई की गई बल्कि जूते की माला पहनाकर उसका जुलूस भी निकाला गया| पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

बता दें कि ये घटना बिजनौर के नगीना क्षेत्र के हरगांव की है| जहां प्रेमी को इस बात का झांसा देकर बुलाया गया था कि उसकी प्रेमिका से शादी की बात की जाएगी|लेकिन वहां पहुंचते ही लड़की के घरवालों ने उसपर हमला बोल दिया और उसकी जमकर पिटाई की| इतने से मन नहीं भरा तो गले में जूतों की माला डालकर सबके सामने उसे अपमानित किया|

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित का नाम तरुण कुमार है| 2 सितंबर को उसे हरगांव निवासी शालू सैनी ने फोन करके शादी की बात करने के लिए बुलाया था| जब वह गांव में तुलाराम होटल पर पहुंचा तो वहां मौजूद शालू के पिता अशोक के साथ जितेंद्र, दीपक व एक अज्ञात युवक ने तरुण से मारपीट शुरू कर दी|

इसके बाद उसके गले में जूतों की माला पहनाई गई और सबके सामने बेइज्जत किया गया|इस दौरान तरुण के कपड़े भी फाड़ दिए गए| वो अर्धनग्न हालत में खड़ा था. इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया| फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ धारा 342, 323, 501 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है|

बताया यह भी जा रहा है कि पीड़ित तरुण का हरगांव निवासी एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था| लड़की के घरवालों ने उसे शादी की बात करने के लिए बुलाया था|लेकिन वहां तरुण के साथ दुर्व्यवहार किया गया, क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था|