सपा नेता आजम खान शुक्रावार को रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह के शांति हवन कार्यक्रम में परिवार समेत शामिल हुए| इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला| उन्होंने कहा कि उसके पास तमाम एजेंसियां है| वह कुछ भी करवा सकती है|
सपा नेता आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधा है| इटावा के सैफई में शुक्रवार को शांति हवन के कार्यक्रम में शिरकत करने आजम खान ने से जब ईडी की छापेमारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर हमला बोल दिया| उन्होंने कहा कि सत्ता में मौजूद सरकार के पास सभी एजेंसियां है| वह कुछ भी करवा सकती है|
जिन्हें ‘इंडिया’ अच्छा नहीं लगता उनके लिए दुनिया बहुत बड़ी
वहीं, जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या INDIA गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई है और इंडिया नाम को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा है कि अपनी औलाद सब को अच्छी लगती है| अपना बाप सभी को अच्छा लगता है| किराए का बाप तो आता नहीं है| INDIA वालों को ‘इंडिया’ अच्छा लगता है और जिन्हें ‘इंडिया’ अच्छा नहीं लगता उनके लिए दुनिया बहुत बड़ी है|
अभी मेरा नाम नहीं बदला गया
जब उनसे पूछा गया की बहुत सी जगहों के नाम बदले जा रहे हैं तो आजम खान ने कहा कि अभी मेरा नाम नहीं बदला गया है| बता दें कि कुछ दिन पहले रामगोपाल यादव के भाई अतर सिंह यादव का सैफई में निधन हो गया था| इसको लेकर शुक्रवार को शांति हवन का कार्यक्रम उनके गांव में किया गया था|
सबसे बुरे दौर में आजम
बता दें कि सपा नेता आजम खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है| बीते दिनों उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी| उनके घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की करीब 60 घंटे तक रेड चली थी| इस दौरान चंदे में गड़बड़ी के सबूत मिले| अली जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां रेड की गई थी| आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातीमा और छोटे बेटे अब्दुला समेत पूरे परिवार के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
हेट स्पीच मामले में 2 साल की जेल
बता दें कि आजम खान इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे है| कुछ महीने पहले हेट स्पीच मामले में रामपुर की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी| इसके अलावा कोर्ट ने 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था| फिलहाल सपा नेता जमानत पर बाहर है| बता दें कि साल 2019 में एक भड़काऊ भाषण दिया था| इसको लेकर रामपुर के शहजादनगर के थाने में केस दर्ज हुआ था|
हाशिए पर पूरा परिवार
उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार सत्ता में आई है| तब से ही आजम खान की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई है| पूरा परिवार हाशिए पर चला गया है| खुद के साथ-साथ बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधायकी चली गई| एक समय में रामपुर में उनकी तूती बोलती थी लेकिन अब उनकी वो रुतबा नहीं है|