Swabhiman TV

Best News Online Channel

भाजपा को दुआ से भी तकलीफ, फिलिस्तीन के समर्थन में दुआ के लिए आ रहे लोगो को रोका गया: तौकीर रज़ा

भाजपा को दुआ से भी तकलीफ, फिलिस्तीन के समर्थन में दुआ के लिए आ रहे लोगो को रोका गया: तौकीर रज़ा

 

बरेली, 17 नवंबर। आइएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने आज जुमे के दिन फिलिस्तीन के समर्थन में इज्तेमाई (सामूहिक) दुआ रखी थी। दुआ के जरिए फिलिस्तीन में युद्ध के दौरान मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि दी गई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नौमहला मस्जिद में दुआ का कार्यक्रम रखा गया। पहले ये कार्यक्रम इस्लामिया ग्राउंड में होना था लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी जिसके बाद ये कार्यक्रम नौमहला मस्जिद में रखा गया।

 

 

दुआ के बाद मीडिया से रूबरू हुए तौकीर रज़ा ने कहा कि हमने दुनिया भर में अमन के लिए दुआ की है। हमने फिलिस्तीन में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि दी है। वही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने हमारा वेन्यू बदल दिया। हमारे लोगो को दुआ के लिए भी आने से रोका गया, हम पर ज्यादती की गई। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को दुआ से भी तकलीफ है।

 

तौकीर रजा ने कहा कि हमने फिलिस्तीन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सामूहिक दुआ रखी है। फिलिस्तीन में जो जुल्म सितम हो रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, जो घायल है उनको इलाज भी ना मिल सके तो अस्पताल भी तोड़े जा रहे हैं, अस्पतालों पर भी बम गिराए जा रहे है। इंसानियत को मरता हुआ, इंसानियत का कत्ल होते हुए पूरी दुनिया देख रही है। लोगो का मानवाधिकार मर चुका है, लोगों का जमीर मर चुका है। मैं अरब की खासतौर से मजम्मत और मुखालफत करता हूं। हम दिल्ली में अरब एंबेसी के सामने धरना देंगे। कोशिश करेंगे कि वह अपनी गलती को सुधारे।

 

फिलीस्तीन को सामान पहुंचाया जाएगा। इसके लिए हम हुकूमत से बात करेंगे। कुछ लोग फिलिस्तीन के नाम पर पैसा उगाई कर रहे हैं। वहां पैसे की जरूरत नहीं वहां दवाओ और सामान की जरूरत है। हमारे पास सामान है, हम पहुंचाना चाहते हैं इसके लिए हम सरकार से बात करेंगे। पैसा किसी को भी ना दिया जाए जो पैसा ले रहा है, वहां पैसे की जरूरत नही है। पैसे लेकर फिलिस्तीन के नाम पर धोखा किया जा रहा है।

 

वही कार्यक्रम के दौरान किसी तरह का हंगामा न हो उसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था। कई थानों की पुलिस के साथ साथ सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह और सीओ सिटी प्रथम स्वेता यादव भी मस्जिद के पास मौजूद रही।