Swabhiman TV

Best News Online Channel

“राजश्री इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एनसीसी डे का आयोजन: सरस्वती पूजा और राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्प”

“राजश्री इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एनसीसी डे का आयोजन: सरस्वती पूजा और राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्प”

बरेली, 26 नवंबर। राजश्री इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने आज एनसीसी डे का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि मिस तूलिका अग्रवाल ने माँ सरस्वती की पूजा की और एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक डॉ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि एनसीसी एक मिशन है जो राष्ट्र निर्माण में योगदान करता है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और बटालियन से आए कई छात्रों का प्रदर्शन भी हुआ।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट को संस्थान की अकादमिक एडवाइजर एवं मुख्य अतिथि मिस तूलिका अग्रवाल ने माँ सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलन कर उद्धघाटन किया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में बताया कि एनसीसी एक मिशन है जिसमे राष्ट्र निर्माण के लिए तत्पर कैडेट्स अपने उद्देश्य, निष्ठा एवं आत्म बलिदान के प्रति संकल्प वद्ध होकर लक्ष्य प्राप्त करते है। संस्थान के निदेशक शोध एवं विकास डॉक्टर पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि एनसीसी डे हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है जिसमें आम जनमानस एनसीसी कैडेट्स के अनुशासित और संयमित जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें 21 बटालियन से सुधांशु , 8 यूपी गर्ल्स बटालियन से काजल, अलीशा, कंचन, मनीशा, प्रिया व दीक्षा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पी.आई सुरेंद्र सिंह, सी.टी.ओ. निर्मला सिंह, जी.सी.आई रेनू गंगवार आदि का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर डीन डॉ साकेत अग्रवाल, रजिस्ट्रार दुष्यंत माहेश्वरी प्राचार्य डॉ मुकेश पाल गंगवार, डॉ सीपी गंगवार, शसंजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

#राजश्रीइंस्टीट्यूट #एनसीसीडे #बरेली #आयोजन #संस्थान #मिसतूलिकाअग्रवाल #माँसरस्वती #राष्ट्रनिर्माण #पंकजकुमारशर्मा #एनसीसीकैडेट्स #संयम #सांस्कृतिककार्यक्रम #पीआईसुरेंद्रसिंह #निर्मलासिंह #रेनूगंगवार #डीन #डॉसाकेतअग्रवाल #दुष्यंतमाहेश्वरी #डॉमुकेशपालगंगवार #डॉसीपीगंगवार #शसंजयसिंह #RajshreeInstitute #NCESDay #Bareilly #Event #Institute #MissTulikaAgrawal #GoddessSaraswati #NationBuilding #PankajKumarSharma #NCESCandidates #Discipline #CulturalPrograms #PISurendraSingh #CTONirmalaSingh #GCIIRenuGangwar #Dean #DrSaketAgrawal #RegistrarDushyantMaheshwari #DrMukeshPalGangwar #DrCPGangwar #SanjaySingh