लाखो रुपए के मोबाइल जीआरपी ने किए बरामद, एसपी ने बाटे तो खिले चेहरे
बरेली, 12 दिसंबर। ट्रेन में सफर करते वक्त तमाम यात्री ऐसे होते है जिनके मोबाइल चोरी हो जाते है या फिर कही गिर जाते है। ऐसे 201 मोबाइल जीआरपी ने बरामद किए है। जिसके बाद आज एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला ने उन सभी लोगो को बुलाकर मोबाइल वितरित किए। वही अपने चोरी हुए मोबाइल पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए।
एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला आज बरेली जंक्शन पहुंचे, जहां पर जीआरपी थाने पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान जिन लोगो के मोबाइल जीआरपी ने बरामद कर लिए है उन सभी लोगो को रेलवे स्टेशन पर मोबाइल देने के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद देश के अलग अलग राज्यों से लोग अपने अपने मोबाइल लेने के लिए बरेली जंक्शन पहुंचे। जहां पर एसपी रेलवे ने उन सभी लोगो को मोबाइल वितरित किए।
एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला ने बताया कि बरेली जंक्शन जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर आशीष प्रताप सिंह और उनकी टीम ने इन सभी मोबाइल को बरामद किया है। बरामद मोबाइल की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। मोबाइल लेने वाले देश के अलग अलग राज्यों मणिपुर, नागालैंड, दिल्ली, लखनऊ समेत कई प्रांतों से बरेली पहुंचे। वही लोगो का कहना है की उन्होंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन जीआरपी पुलिस ने पूरी मेहनत से इन मोबाइल को बरामद किया है।