घने कोहरे एवं भीषण शीत लहर के कारण कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल कालेज दो दिन रहेंगे बंद
बरेली, 14 जनवरी 2024। घने कोहरे एवं भीषण शीत लहर के कारण बरेली के डीएम ने दो दिनों तक इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल कालेज अगले दो दिनों तक बंद करने के आदेश दिए है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशानुसार घने कोहरे एवं भीषण शीत लहर के कारण जनपद के सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक 15 व 16 जनवरी को बंद रहेंगे।
दरअसल बरेली में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है। भीषण सर्दी के चलते इसका आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। रविवार को काफी गलन रही, शीतलहर की वजह से लोग घरों में रहने को मजबूर है। दिन में भी कोहरे का असर देखने को मिला। घने कोहरे के चलते यातायात पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर ट्रेनें कई कई घंटे देरी से चल रही है तो रोडवेज बस भी भी देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि यदि किसी बोर्ड से प्रयोगात्मक परीक्षा अथवा लिखित परीक्षा पूर्व से निश्चित है वह बाधित नहीं रहेगी।