Swabhiman TV

Best News Online Channel

बरेली में जिंदा जलकर एक ही परिवार के 5 की मौत, मुख्यमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान

बरेली में जिंदा जलकर एक ही परिवार के 5 की मौत, मुख्यमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान

बरेली, 28 जनवरी। उत्तर प्रदेश के बरेली में जिंदा जलकर एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश चंद मिश्रा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर भेजा गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जिस घर में आग लगी है उसे कमरे में बाहर से ताला पड़ा हुआ है। इसके बाद ताला तोड़कर सभी पांचों शवों को बाहर निकाला गया।

ये दर्दनाक घटना फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर की है। मृतक के भाई का कहना है कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। उनका कहना है ये हादसा नही बल्कि हत्या है। पुलिस को सही से जांच करनी चाहिए ताकि कातिल पकड़े जा सके। मरने वालों में अजय (35 साल), उनकी पत्नी अनीता (32 साल), बेटा दिव्यांश (9 साल), बेटी दिव्यांग्या (6 साल ) और छोटा बेटा दक्ष (3 साल) हैं।

वही घटना की सूचना पर आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक फरीदपुर प्रोफेसर श्याम बिहारी भी मौके पर पहुंच गए। सांसद का कहना है की बहुत ही दुखद घटना है। घर में बाहर से ताला भी लगा हुआ था जिसकी जांच के लिए पुलिस कप्तान पहुंचे हुए है। सांसद बोले,गंभीर घटना है घटना कैसे हुई पुलिस कप्तान यह मौजूद है जांच चल रही है मौके पर एक बिलौर हिटर मिला है लेकिन दरबाजा बाहर से बंद था। यह गंभीर विषय है सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

वही इस मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का कहना है की आज सुबह सूचना मिली की फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर में घर में आग लग गई है। जिसमे जलकर पूरे परिवार की मौत हो गई। मरने वालो में पति पत्नी और तीन मासूम बच्चे शामिल है। उन्होंने बताया की ताला लगे होने की बात सामने आई है। इस मामले की जांच की जा रही है। डीएम रविंद्र कुमार का कहना है की बहुत ही दुखद घटना है। आग से जलकर 5 लोगो की मौत हुई है। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

गौरतलब है की जिस घर में जिंदा जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में 5 लोगो की मौत हुई है उसमे बाहर से ताला लगा हुआ था। ऐसे में देखना ये होगा की पुलिस इस ह्रदय विदारक घटना का कब तक पर्दाफाश करती है।