Swabhiman TV

Best News Online Channel

30 साल बाद हुई सनातन धर्म की जीत, ज्ञानवापी में मिली पूजा की अनुमति- धर्मगुरु सुशील पाठक

30 साल बाद हुई सनातन धर्म की जीत, ज्ञानवापी में मिली पूजा की अनुमति- धर्मगुरु सुशील पाठक

बरेली। ज्ञानवापी का कोर्ट का फैसला आने के बाद पूरे देश मे सनातन धर्म को मानने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत सुशील पाठक ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ये असत्य के ऊपर सत्य की विजय है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी हमारी धरोहर है। उनको कोर्ट के सनातन धर्म के पक्ष में आने का विश्वास था। इसके लिए उन्होंने भाजपा सरकार का दिल से आभार प्रगट किया है। जिला अदालत ने ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा-पाठ करने की इजाजत दे दी है। सात दिनों में जिला प्रशासन को इसके लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सुशील पाठक के मुताबिक 1993 के बाद तत्कालीन राज्य सरकार के आदेश पर तहखाने में पूजा बंद हो गई थी। लेकिन अब एक बार फिर वहां पूजा पाठ शुरू होगा। फैसले पर कोर्ट का शुक्रिया भी किया। उनके मुताबिक अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर सनातन धर्म की जीत हुई है। उन्होंने कहा जल्द ही वो ज्ञानवापी में पूजा करने के लिए जायेंगे।