झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार
रांची, 31 जनवरी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आखिरकार ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। कई घंटे तक चली पूछताछ के बाद ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है। वही हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
वही अब हेमंत सोरेन के करीबी चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्रीं होंगे। उन्हें हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच विधायक दल का नेता चुना गया और इससे जुड़ा पत्र लेकर सभी विधायक तीन बसों से राजभवन पहुंचे। पत्र पर 47 विधायकों का हस्ताक्षर है।
आपको बतादे जमीन और खनन घोटाला से जुड़े मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है। सोरेन को इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत जांच के संबंध में 10 समन जारी किए गए।
जांच एजेंसी दो प्रमुख मामलों की जांच कर रही है, जिसमें राज्य की राजधानी में अवैध खनन और जमीन घोटाला शामिल है। जमीन घोटाले का मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है। फर्जी नाम-पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन की खरीद-फरोख्त हुई। इस सिलसिले में रांची नगर निगम ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। ईडी ने उसी एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की थी। इसके अलावा ईडी 2022 से राज्य में अवैध खनन से हुई आय के 100 करोड़ रुपये की जांच कर रही है।
जमीन घोटाला मामले में एक आईएएस अधिकारी और दो व्यापारियों सहित 14 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन इस मामले में ईडी की गिरफ्त में हैं। रंजन राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे। ईडी ने इसी महीने अवैध खनन की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत सोरेन के प्रेस सलाहकार, साहिबगंज जिले के अधिकारियों और एक पूर्व विधायक के परिसरों पर भी छापेमारी की थी।