स्वाभिमान टीवी डेस्क। पिछले कुछ समय से ट्रेनों के पटरी से उतरने के मामले लगातार आते जा रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार सुबह ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां अंगुल जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस मामले में ईस्ट कोस्ट रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर एचएस बाजवा ने कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक डिब्बे को पहले ही पटरी पर लाया जा चुका है और दूसरे डिब्बे को भी जल्द ही पटरी पर लाया जाएगा।
धीमी गति से चल रही थी ट्रेन
एचएस बाजवा ने बताया कि चूंकि ट्रेन बहुत धीमी गति से चल रही थी, इस वजह से किसी भी प्रकार का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि गति धीमी होने के चलते किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
अंगुल की ओर जा रही थी ट्रेन
एचएस बाजवा ने कहा कि पटरी से उतरने की घटना भुवनेश्वर स्टेशन यार्ड में हुई और इस वजह से वे कोच यातायात को प्रबंधित करने में सक्षम थे। उन्होंने कहा कि यह एक मालगाड़ी थी जो अंगुल की ओर जा रही थी। अचानक दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने कहा कि हमारी दो लाइनें अप और डाउन लाइन खाली हैं और इसलिए हम कोच यातायात का प्रबंधन करने में सक्षम हैं।
कई मालगाड़ी पहले भी हो चुकी हैं बेपटरी
कुछ दिन पूर्व इसी महीने की 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रानाघाट के मालगाड़ी वार्ड में आंतरिक शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी का गार्ड बोगी पटरी से उतर गया था। इससे पहले, अलवर गुड्स स्टेशन से राजस्थान के रेवाड़ी जा रही एक मालगाड़ी मथुरा ट्रैक पर पटरी से उतर गई थी। जबकि शनिवार 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और गाजियाबाद सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे।