स्वाभिमान टीवी, बरेली। झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें जो नयी जिम्मेदारी दी है, वह उस पर खरा उतरेंगे। संतोष गंगवार, बरेली संसदीय क्षेत्र से आठ बार सांसद रह चुके हैं। राष्ट्रपति भवन द्वारा शनिवार रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उनके स्थान पर संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल बने।
गंगवार को राज्यपाल नियुक्त किए जाने की घोषणा होते ही शनिवार रात में ही बरेली में उनके भारत सेवा ट्रस्ट स्थित आवास पर प्रमुख कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया और मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान गंगवार हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकारते रहे। संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार रात करीब एक बजे पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे जो नयी जिम्मेदारी मिली है, उस पर खरा उतरूंगा।’’
Hearty congratulations and best wishes to all the newly appointed Governors by Hon’ble President Smt. Droupadi Murmu Ji. Confident that you will excel in your responsibilities and contribute immensely to the nation’s and society’s welfare.@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/vJmrZVf46V
— Vanagondhi Vijaya Lakshmi (Modi Ka Parivar) (@VijayaL17763108) July 28, 2024
नयी भूमिका मिलने से अभिभूत गंगवार ने कहा, ‘‘पार्टी ने हमेशा बिना मांगे मुझे सब कुछ दिया। अब राज्यपाल बनाकर मेरे प्रति विश्वास व्यक्त किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभारी हूं।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी) मेरे लिए जो नयी जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरूंगा। क्षेत्र (बरेली) की जनता का भी आभार, जिसने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर लगातार भरोसा जताया। लगातार अटूट विश्वास और प्यार बनाए रखा।’’
बरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से आठ बार सांसद रह चुके संतोष कुमार गंगवार, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभाओं के दौरान कहा था कि संतोष गंगवार को कुछ अलग से स्थान दिया जाएगा।