स्वाभिमान टीवी, बरेली। भारत ने अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से ध्वजारोहण करते हुए देश को संबोधित किया। स्कूल,कॉलेज और अन्य दफ्तरों में भी ध्वजारोहण के साथ साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। बरेली में भी कई जगहों पर ध्वजारोहण समारोह हुए।
कलेक्ट्रेट पर जिला अधिकारी ने किया ध्वजारोहण
आजादी पाने के लिए हमारे देश के नौजवानों, बुजुर्गों, वीरों ने अपने जीवन को कुर्बान कर दिया, इस आजादी को मिले आज 78 साल पूरे हो चुके हैं। बरेली कलेक्ट्रेट परिसर में आज सुबह से ही अधिकारी तथा नागरिक इकट्ठा होना शुरू हो गए। जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के उपरांत इन वीर जवान जिन्होंने आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति दी तथा ऐसे जवान जो बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए उनके परिवारों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बरेली के बारे में भी लोगों को बताया , कि बरेली के लोगों का आजादी की लड़ाई के लिए कितना बड़ा योगदान रहा।
जिलाधिकारी बरेली ने एक-एक करके उन सारी बातों को याद किया जो बरेली के लोगों और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी थी। उन्होंने खान बहादुर खान, पीसी आजाद सहित कई वीरों का नाम लिया जो बरेली में स्वतंत्रता के लिए लड़े। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बरेली के उन स्वतंत्रता संग्रामियों को नमन करते हुए कहा जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया।
कहा कि आजकल के नौजवान तिरंगे को देखकर उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक आदि पर अपलोड करके लाइक और कमेंट पाने के लिए लगे रहते हैं,वे ऐसा ना करें ,यदि कहीं पर तिरंगा फटा हुआ ,झुका हुआ या फिर गंदी हालत में पड़ा हुआ मिले तो या तो उसके ओनर को दे दें या फिर उसका रिस्पेक्टफुली डिस्पोज ऑफ करें। इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक-एक करके बरेली की उन सभी यादों को ताज किया जो स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई थी। उन्होंने अपने कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारियों अथवा कर्मचारियों से दौरान कहा कि स्वतंत्रता संग्राम तथा बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हुए अपनी जान की आहुति देने वाले परिवार के सदस्यों का कोई भी काम रुकना नहीं चाहिए उनका तत्काल काम होना चाहिए।
सोबतीस पब्लिक स्कूल का स्वतंत्रता दिवस उत्सव
सोबतीस पब्लिक स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री चरणपल सिंह सोबती , सीनियर बोर्ड मेंबर श्रीमती मनदीप कौर , डायरेक्टर आकृति सोबती ,मुख्य अतिथि श्री सुरजीत सिंह ,प्रधानाचार्य डॉ गुरदीप सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई इसी के साथ पूरा विद्यालय राष्ट्रगान के गान से गूंज उठा, जिससे समस्त उपस्थित जनमानस में देशभक्ति का संचार हुआ।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें देशभक्ति पर आधारित संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रभावशाली भाषण दिए, जिसमें इस दिन की प्रासंगिकता और स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला गया जिसने सभी के मन में देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गुरदीप सिंह जी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर चर्चा की और वर्तमान समय में स्वतंत्रता के वास्तविक अर्थ पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा”स्वतंत्रता सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का एक अमूल्य हिस्सा है। आज के समय में हमें इस स्वतंत्रता को समझना, संजोना और सही रूप में उपयोग करना चाहिए।”समारोह का समापन देशभक्ति के गीतों के साथ हुआ, जिसमें सभी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों ने देश के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम का प्रदर्शन किया।
सिविल डिफेंस ने निकाली तिरंगा यात्रा
नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर शहीदों की याद में कलेक्ट्रेट परिसर से अय्यूब खां चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली।
इस दौरान उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सिविल डिफेंस के लोग लगातार लोगों की परेशानियां और प्राकृतिक आपदाओं, आपदाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपनी जान की आहुति दी तथा योगदान रहा उनकी याद में कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर अय्यूब खां चौराहे तक तिरंगा यात्रा रैली को निकाला गया। इस दौरान उन्होंने सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
उपजा प्रेस क्लब में पवन सक्सेना ने किया ध्वजारोहण
उपजा प्रेस क्लब में 78वा स्वतंत्रता दिवस पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन सक्सेना ने ध्वजारोहण किया साथ में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया के पत्रकार छायाकार मौजूद ।
पवन सक्सेना ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे प्रेस क्लब में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान हमारे बीच हमारे सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आजादी हमको मिली हुई वो उपलब्धि है जो हमे लंबे समय तक संभाले रखनी है। इसके लिए हमे प्रतिदिन अपने कर्तव्यों की भी आहुति देनी होती है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन सक्सेना , पुत्तन सक्सेना , वीरेंद्र अटल , मुकेश तिवारी , अशोक शर्मा , अजय मिश्रा विकास सक्सेना , सुनील सिंह , शंकर लाल , ताहिर वेग , सचिन भारतीय , ललित कश्यप , विवेक मिश्रा , फईम उद्दीन , सुयोग्य सिंह , अशोक कुमार गुप्ता , शिवम सिंह , अंशुल मिश्रा, महेश पटेल , जनार्दन आचार्य ,कौशिक टंडन,देशदीपक गंगवार,पुत्तन सक्सेना,पवन कालरा, भीम मनोहर,विजय सिंह,निर्भय सक्सेना,गीता शर्मा,बंटी , मुकेश तिवारी,राकेश सक्सेना, सिटील गुप्ता, महेंद्र मनूज धर्मेंद्र रस्तोगी , इमरान खान , धर्मेंद्र बंटी आदि मोजूद रहे।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने किया ध्वजारोहण
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में किया ध्वजारोहण किया, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी
स्वतंत्रता दिवस लोकतंत्र , न्याय , समानता , आपसी एकता का राष्ट्रीय संकल्प है इससे हमारे संविधान की नींव रखी रखी गई है , देश की रक्षा और संविधान के उसूलों का पालन करना हमारा कर्तव्य है।
पूर्व पार्षद महेश पंडित एवं महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी और कहां स्वतंत्रता दिवस हमारे शहीदों की कुर्बानियों को नमन करने का दिन है जिससे हमें आजादी मिली है हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें अपने संविधान की रक्षा करेंगे और प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार मिलेगा किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा, सभी की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम में,पश्चिमी युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला, पूर्व पार्षद महेश पंडित, प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी, पार्षद सादिक अंसारी, महासचिव सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी मो. जकी, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान एडवोकेट, जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस हर्षित दुबे, आउटरीच जिला अध्यक्ष अफसार खान, धीरज दीक्षित ,हाजी जुबेर, सचिव पप्पू सागर, इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर, फहीम अंसारी, रफीक ठेकेदार, करन सोनकर, धर्मेश कौशल ,रवि कश्यप आदि प्रमुख कांग्रेसी उपस्थित रहे।
जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में धूम धाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात समारोह आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम में देशभक्ति पूर्ण भावों में डूबे समूह नृत्यों ने समां बांधा। कक्षा पांच की छात्रा धैर्या ने अंग्रेजी में तथा कक्षा चार की छात्रा आईजा खान ने हिन्दी में आज के दिन का महत्व बताया। भूविका, समृद्धि और अतिशय ने अपनी कविताओं और गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने अपने अपने संबोधनों में देश के प्रति लगाव रखने और स्वच्छता के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना, सभी शिक्षक वृंद और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सानिया खान के निर्देशन में रुद्रांश कपिल, नव्या अग्रवाल और राध्या आहूजा ने किया। आज के समारोह के कन्वीनर संदीप शर्मा रहे।