Swabhiman TV

Best News Online Channel

उत्तर प्रदेश में सीधे सीएम से कर सकेंगे शिकायत, सरकार ने जारी किए नंबर

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को और भी बेहतर करने के लिए कई नंबर जारी किए है। चाहे वह बुलडोजर की कार्रवाई हो या एनकाउंटर। अब आम लोग अपनी शिकायते सीधे मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचा सकते है। आपभी सीएम योगी आदित्‍यनाथ से आसानी से मिल सकते हैं और अपनी समस्‍याएं पहुंचा सकते हैं।

ऐसे करें शिकायत
सीएम योगी आदित्‍यनाथ से कोई भी व्‍यक्ति व्‍हाट्सऐप, सीएम हेल्‍पलाइन नंबर और सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात पहुंचा सकता है. सीएम योगी का व्हाट्सएप नंबर, मोबाइल फोन नंबर, सीएम हेल्पलाइन, ट्विटर आईडी सोशल मीडिया पर साझा है. ताकि आम नागरिक सीधे सरकार से जुड़ सकें. जानकारी के मुताबिक, आप अपनी राय, सुझाव और शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री को भेज सकते हैं।

उनका मोबाइल नंबर 9454404444 है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार का ऐल्पलाइन नंबर 1076 भी है जिस पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है इस के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाई yogiadityanath.in पर जाकर भी आप शिकायत दर्ज करा सकते है। ‘सीएम योगी आदित्यनाथ संपर्क’ ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आपकों गूगल प्लेस्टोर पर मिल जाएगा। इस ऐप के ज़रिए मुख्यमंत्री के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है और शिकायत, फीडबैक और सुझाव शेयर किए जा सकते हैं. सीएम योगी ने कहा है कि शिकायत दर्ज होने के 3-4 दिनों के अंदर कार्रवाई की जाएगी. शिकायतकर्ता का निवारण नहीं होने पर, संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।