स्वाभिमान टीवी, बरेली। Brain champions बरेली के कक्षा 1 के अदम्य ने रचा इतिहास , जीता National wonderkid खिताब । मात्र 6 साल के अदम्य ने national स्तर की wonderkid प्रतियोगिता मे अव्वल आकर सबको हैरत मे डाल दिया। नन्हे अदम्य ने national trophy जीतने के साथ साथ 5000 का cash money भी जीती है। हालांकि बरेली के श्रेष्ठ चौधरी, आदित्य श्रीवास्तव व ओनिष् मिश्रा ने गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर धाक जमा दी ।यही नही अलग अलग स्कूलों के तकरीबन 10 बच्चो ने सिल्वर मेडल जीत कर बरेली का नाम रोशन किया।
इसके अलावा लगभग 11 बच्चे बहुत अच्छे रैंक से Merit Participant भी रहे। इस प्रतियोगिता मे खास बात यह थी कि इसमें बच्चो के parent’s ने भी हिस्सा लिया था, जिसमे नेशनल विजेता अदम्य के माँ बाप श्रीमती नेहा व आशीष श्रीवास्तव ने national wonder parent की trophy जीत कर बच्चो के लिए एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया कि माँ बाप भी बच्चो से कम नही और पड़ने की कोई उम्र नही होती।
बरेली के राजेंद्र नगर स्थित brain champions Institute की निदेशक गीतिका बत्रा ने बताया कि brain champions institute बच्चो के wholistic development पर काम कर रहा है। school की पढ़ाई के साथ शुरुआत से ही बच्चो की उच्च स्तर की competitions की तैयारी भी कराई जाती है। जिसका जीता जागता उदाहरण बरेली के बच्चो ने राष्ट्रीय स्तर पर National trophy, 3 Gold और 11 सिल्वर मेडल जीतकर प्रस्तुत किया। हर साल अगस्त के माह मे होने वाली इस प्रतियोगिता मे पूरे देश के 2000 से ज्यादा स्कूलों के लगभग 50,000 बच्चो ने हिस्सा लेते है। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो के लिए होने वाली राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता logical ability, mental maths, G.K व speed writing पर आधारित होती है।