सहारनपुर में जुमे की नमाज़ के बाद पत्थरबाजी की हिंसा में पुलिस ने 64 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। आज शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने एक विडिओ ट्वीट किया जिसमें उपद्रवियों को पुलिस डंडों से मारते हुए नजर आ रहे थे। शलभ ने ट्वीट लिखा था “बलवाइयों को “रिटर्न गिफ़्ट!”/
यूपी के पूर्व IPS एस.आर.दारापुरी ने बताया, ‘हवालात में लाठियां चलाने का पुलिस को अधिकार नहीं है। जब बाहर कोई गैरकानूनी काम होते हैं, हिंसा होती है तब ही पुलिस लाठीचार्ज कर सकती है। कस्टडी में लेने के बाद किसी तरह के बल का प्रयोग नहीं किया जा सकता। जिन पुलिसवालों ने ऐसा किया है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।’
वीडियो में दिख रहा था कि पुलिसकर्मी हवालात के अंदर उपद्रवियों पर डंडे बरसा रहे हैं। हालांकि, जब सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर से इस वीडियो के बारे में कहा की मुझे इस विडिओ की कोई जानकारी नहीं है फिलहाल, अब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिया गया है।