पूर्वोत्तर रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने कामन वेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता
गोरखपुर 06 अगस्त। भारत की बेटी ने एक बार फिर से भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। कामन वेल्थ गेम्स में प्रियंका गोस्वामी ने सिल्वर मेडल जीत कर ये साबित कर दिया है की बेटियां किसी से कम नहीं होती।
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के लिये यह गौरव का क्षण है कि पूर्वोत्तर रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता। एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने शनिवार को 10 किमी. रेस वाक (पैदल चाल) स्पर्धा में 43 मिनट 38 सेकेण्ड में रेस वाक पूरी करते हुये यह उपलब्धि हासिल की ।
इसके पूर्व भी, प्रियंका गोस्वामी (20 किमी. रेस वाक) के हिस्से में अनेक उपलब्धियाँ हैं। उन्होंने टोक्यो ओलम्पिक-2022 में रेस वाक् में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये 17वाँ स्थान प्राप्त किया। प्रियंका गोस्वामी ने रांची में आयोजित ‘‘इन्टरनेशनल वाक चैम्पियनशिप-2021‘‘ में 20 किमी. रेस वाक में भाग लेकर 01 घंटा 28 मिनट एवं 45 सेकेण्ड का समय लेते हुये स्वर्ण पदक अपने नाम किया था ।
नरसा के संरक्षक महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्रा, अध्यक्ष योगेश मोहन, महासचिव पंकज कुमार सिंह एवं समस्त टीम नरसा ने खुशी व्यक्त करते हुये एथलीट प्रियंका गोस्वामी को उनकी इस उपलब्धि के लिये बधाई दी।