चाइनीज मांझे से बीकॉम की छात्रा की कटी गर्दन, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
By: PANDIT AK MISHRA
बरेली, 7 अगस्त। मांझा नगरी बरेली में इन दिनों चाइनीज मांझे का कहर बरप रहा है। आए दिन कोई न कोई चाइनीज मांझे का शिकार हो रहा है। आज चौपुला ओवरब्रिज पर बीकॉम की छात्रा चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। जिससे उसकी गर्दन कट गई। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अस्पताल में भर्ती ये बीकॉम की छात्रा अदिति आर्या है जो आज स्कूटी से कोचिंग जा रही थी। अदिति जैसे ही चौपुला ओवरब्रिज पर पहुंची तो उसकी गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। जिससे वो लहूलुहान होकर गिर गई। राहगीरों ने फौरन उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके गले में काफी चोट आई है। जिस वजह से उसे बोलने में दिक्कत हो रही है। अदिति जागृति नगर में रहती है और स्कूटी से रोजाना ट्यूशन पढ़ने जाती है। आज जैसे ही अदिति चौपुला ओवरब्रिज पर पहुंची तो मांझे से उसकी गर्दन कट गई। अदिति के पिता का कहना है की जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। कल भी किला पुल पर एक छात्र की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई थी।