Swabhiman TV

Best News Online Channel

कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 25 श्रद्धालुओं की मौत, दो दर्जन घायल

कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 25 श्रद्धालुओं की मौत, दो दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज एक बड़े सड़क हादसे में 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि दर्जन भर से अधिक घायल है। वही इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और आर्थिक सहायता देने की भी बात कही है।

दरअसल आज उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कानपुर के साढ़ इलाके में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। वही घटना की जानकारी होते ही एडीजी कानपुर, डीएम, कमिश्नर, सीएमओ सहित कई बड़े अफसर मौके पर पहुंचे है। राहत बचाओ कार्य चल रहा है। मरने वालो में 11 बच्चे, 11 महिलाए और 3 पुरुष है। जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का शोक जताया है और मृतको के परिजनों को दो दो लाख और घायलों को पचास हजार राहत राशि देने का निर्देश दिए है।

कानपुर सड़क हादसे में मरने वालों के नाम

1 – मिथलेश 50वर्ष , पति रामसजीवन ।
2 – केशकली पति देशराज ।

3 – किरन &/.पिता शिवनारायण। 4 – पारुल पिता रामाधर ।।
5 – अंजली&/.रामसजीवन
6 – रामजानकी &/.छिद्दू
7 – लीलावती पति रामदुलारे
8 – गुड़िया पति संजय
9 – तारा देवी पति टिल्लू
10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 – सान्वी पिता कल्लू
12- शिवम पिता कल्लू
13 – नेहा पिता सुंदरलाल
14 – मनिसा पिता रामदुलारे
15- ऊसा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 – रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम
19 – जयदेवी पति शिवराम
20 – मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद
23 – सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 – फूलमती पति स्व सियाराम
25 – रानी पति रामशंकर