Swabhiman TV

Best News Online Channel

राजश्री में डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल, लिटरेरी एवं मैनेजमेंट फेस्ट 2022 का समापन

राजश्री में डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल, लिटरेरी एवं मैनेजमेंट फेस्ट 2022 का समापन

बरेली, 12 दिसंबर। राजश्री इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बरेली में चल रहे दो दिवसीय डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल, लिटरेरी एवं मैनेजमेंट फेस्ट 2022 का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राज कुमार और राजश्री इंस्टीट्यूट के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने मॉ सरस्वती का माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि ने जोनल फेस्ट में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को अपने सम्बोधन में प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आई असफलताओं से खेल की भॉति खेलकर उबरने व कभी हत्सोत्साहित न होने की प्रेरणा दी तथा अपनी सोच में हमेशा सकारात्मकता लाने का सुझाव दिया। चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए अपने हुनर के दम पर शिखर छुने के लिए और मेहनत करने की सलाह दी।

डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रावधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से संबद्ध सीतापुर, शिकोहाबाद, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, बरेली जिलों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में से टेक्निकल एवं मैनेजमेंट इवेंट्स के अंतर्गत राजश्री इंस्टीट्यूट के बी.टेक के छात्र विवेक व राजपाल द्वारा ऑवजेक्ट डिटेक्टर फॉर व्लाइन्ड पर्सन विशेष आर्कषण का केन्द्र रहा अल्ट्रासोनिक सेंसर आधारित यह डिटेक्टर नेत्रहीन लोगों के दस्ताने में इंस्टाल होने पर उनको चलने फिरने में मददगार साबित होगा। फेस्ट में आयोजित प्रतियोगिताओं में ब्रिज कीर्ति में राजश्री इंस्टीट्यूट के इलियाश रजा, सुविक्स कुमार, बिजनेस प्लान में एम.आई.टी. मुरादाबाद के शताक्षी, हर्षित, बेस्ट थॉट ऑन द स्पॉट में राजश्री इंस्टीट्यूट की रितिका, डिबेट में श्री राममूर्ति स्मारक सीईटी के चैतन्य, शुभम, डिक्लेमेशन में श्रीरामूर्ति स्मारक सीईटी के शुभम ड्रोन फ्लाइंग में राजश्री इंस्टीट्यूट के विपुल, अंबुज, डंब सिराज ऑन बुक्स में एम.आई.टी. मुरादाबाद के प्रखर, अरिन, शुभम, प्रियांशु, गेम ऑफ कोड्स में श्रीरामूर्ति स्मारक सीईटी के प्रशान्त, अमित, इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप में राजश्री इंस्टीट्यूट के देवांश, सक्षम, प्रोजेक्ट एग्जीबिशन में एम.आई.टी. मुरादाबाद के आशीष, शिवांश, जंक्यार्ड वॉर में राजश्री इंस्टीट्यूट के फैज अहमद, अजमत खान रोबो रेस में एम.आई.टी. मुरादाबाद के बाबर, विदित, कृतिका, अनुष्का एवं रोबो वॉर में एम.आई.टी. मुरादाबाद के आशीष, शिवांश, दिव्यांश, अंकिता विजयी रहे। समस्त विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली के द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्वर्ण पदक से व रनरअप को रजत पदक से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थिति गणमान्य लोगों में संस्थान के ट्रस्टी श्री पियूष गुप्ता, निदेशक (शैक्षणिक) प्रो. डॉ0 अनिल कुमार, डीन (एकेडमिक्स) प्रो. डॉ0 साकेत अग्रवाल, निदेशक (शोध एवं विकास) प्रो. डॉ0 पंकज कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, डॉ. मुकेश पाल गंगवार, डॉ. रवीश अग्रवाल, डॉ. स्वतन्त्र गुप्ता, डॉ. जीशान तबस्सुम, मोहित पाण्डेय, डॉ. रामगोपाल वर्मा, जसप्रीत सिंह, सौरभ द्विवेदी, संजीव गंगवार, राजेश गंगवार, डॉ. अंकित अग्रवाल, मंयक त्रिवेदी हरीश गंगवार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निवेदिता शर्मा ने किया।