न्यूज़ डेस्क:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी और देश के लिए सरदार पटेल के अतुलनीय योगदान को याद किया। वहीं प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिये कहा की. मैं लोह पुरुष सरदार पटेल जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत में सरदार पटेल के योगदान को सरहता हूँ उन्होंने देश में एकजुटता और देश में विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम किया।
लोह पुरुष सरदार आखिर क्यों थे पटेल क्यों हैं इतने प्रसिद्ध?
भारत के एकजुटता में सरदार पटेल का एहम योगदान रहा है इसीलिए सरदार पटेल को भारत का ‘लौहपुरुष’ भी कहा जाता है। सरदार पटेल ने छोटी बड़ी मिलाकर 562 रियासतो का भारतीय संघ में एकीकरण किया था। दुनिया के अब तक के इतिहास में अभी तक ऐसा कोइ नहीं हुआ जिसने ऐसा जिसने इतनी बड़ी सांख्य में राज्यों में एकजुटता लाई हो।
I pay homage to Sardar Patel on his Punya Tithi and recall his everlasting contribution to India, especially in uniting our nation and giving impetus to all-round development.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2022
सरदार और लोह पुरुष नाम कैसे पड़ा
बल्लभ भाई पटेल को सरदार नाम देने वाले माहात्मा गाँधी थे जिन्होंने, बारडोली अभियान के चलते सरदार बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी। भारत में एकजुटता लाने के महान योगदान के लिए उनको लोह पुरुष की उपाधि दी। उनकी मृत्यु 15दिसंबर 1950 में हुईं