Swabhiman TV

Best News Online Channel

अटल आवासीय विद्यालय की धीमी रफ्तार पर कमिश्नर खफा, लगाई फटकार

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माणाधीन बिल्डिंग का किया निरीक्षण

मंडलायुक्त ने आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जून, 2023 तक विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें

बरेली, 22 मार्च। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने आज जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया।
मंडलायुक्त ने आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जून, 2023 तक विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने उपजिलाधिकारी नवाबगंज को निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालय में मिट्टी भराई हेतु मिट्टी की ऑनलाइन उठान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के ए0ई0 को निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालय के कार्य स्थल पर कम से कम 500 श्रमिक नियोजित हो तथा निर्माण सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें, जिससे की निर्माण कार्य को कम समय में कराया जाना संभव हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्य का समय-समय पर निरीक्षण कर श्रमिकों की संख्या की जानकारी प्राप्त करते रहें, जिससे की विद्यालय के निर्माण कार्य को तीव्र गति से हो सके।
मंडलायुक्त को उप श्रमायुक्त ने अवगत कराया कि अटल आवासीय विद्यालय में श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों तथा उनके अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा एवं आवासीय सुविधा हेतु अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क शिक्षा एवं आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। विद्यालय में शैक्षणिक भवन, बालक/बालिका छात्रावास, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कम्प्यूटर लैब एवं भोजन हेतु मैस की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। बालक छात्रों के लिए 500 आवासी व्यवस्था रहेगी तथा बालिकाओं के लिए भी 500 आवासीय की सुविधा दी जाएगी और एक खेल का मैदान होगा जिसने बॉस्केटबॉल एवं बैडमिंटन कोर्ट आदि बच्चों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की भी सुविधा दी जाएगी।
निरीक्षण के समय उप श्रम आयुक्त डॉ0 विजय प्रताप सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी भोलाराम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के ए0ई0 शैलेंद्र कुमार अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।