Swabhiman TV

Best News Online Channel

यूपी: मोबाइल चार्जर के करंट से बेटे को तड़पता देख बचाने दौड़ी मां, खुद भी आई चपेट में; दोनों की मौत

Sitapur News: बेटा रात में मोबाइल चार्जिंग लगाने के लिए उठा था, तभी करंट लगने से वह झटपटाने लगा. इस दौरान कमरे में सो रही मां ने बेटे को तड़पता देखकर उसे बचाने का प्रयास किय लेकिन बदकिस्मती से दोनो ही करंट की चपेट में आ गए. कुछ ही देर में मां और बेटे ने दम तोड़ दिया|

यूपी के सीतापुर में मोबाइल चार्जिंग के समय दर्दनाक हादसा हो ग यहां करंट लगने से मां और बेटे की मौत हो गई. दोनों एक ही कमरे में थे. जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो उनके शव जमीन पर पड़े हुए मिले. ये देखकर घर में कोहराम मच गया. फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन घरवालों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया|

बता दें कि ये घटना सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना इलाके के भवानीपुर गांव की है. जहां 15 साल का रोहित जायसवाल रात में अपने घर पर सोया हुआ था. उसी कमरे मेमें उसकी मां रामसहेली भी लेटी थी| इसी बीच रोहित रात में मोबाइल चार्जिंग लगाने के लिए उठा लेकिन करंट की चपेट में आ गया. बेटे को छटपटाते देख मां सिहरसिहर उठी|

गांव वालों ने बताया कि रोहित रात में मोबाइल चार्जिंग लगाने के लिए उठा था, तभी करंट लगने से वह झटपटाने लगा. इस दौरान कमरे में सो रही मां ने बेटे को  तड़पता देखकर उसे बचाने का प्रयास किया|लेकिन बदकिस्मती से दोनो ही करंट की चपेट में आ गए| कुछ ही देर में मां और बेटे ने दम तोड़ दिया|

परिजनों ने जब सुबह कमरे का दरवाजा खोला तो दोनो के शव जमीन में पड़े देखकर उनके होश उड़ गए. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्ट ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया

मामले में रामपुर मथुरा के थाना अध्यक्ष महेश चंद्र पांडे ने बताया की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके चलते पारिवारिक सहमति के बाद मां-बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया गया.