• उत्तर प्रदेश के बरेली में सातों नाथ के साथ-साथ नवदुर्गों का भी वास है. बरेली में एक दुर्गा मां का मंदिर ऐसा भी है.जिसको 84 घंटा नाम से जाना जाता है.इस मंदिर की मान्यता ऐसी की जो भी कोई भक्त सच्चे मन से अपनी प्रार्थना लेकर आता है.माता रानी उसकी सभी मनोकामना पूरी करती हैं. नवरात्री में हर बार भक्तों के द्वारा घंटे चढ़ाए जाते हैं।

बरेली. नवरात्रि में भी भक्तों का भारी ताता देखने को मिलता है माता रानी अपने सभी भक्तों का ख्याल रखती हैं. विशेष कर नवरात्रि के दिनों में नवरात्रि के व्रत रखने वाले मैया के भक्त 84 घंटा मंदिर मैया के दर्शन को आते हैं. माता रानी की इस मंदिर में भक्तों के द्वारा भेंट किए गए 175784 घंटे हैं हर बार नवरात्रि में भी कई घंटे यहां पर चढ़ाए गए हैं।

 

उत्तर प्रदेश का यह माता रानी का एक ऐसा मंदिर है जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. कई अन्य जिलों से भी लोग माता रानी के दर्शन के लिए यहां आते हैं.मंदिर की व्यवस्थापक रविंद्र मोहन गर्ग बताते हैं.मैया के दरबार से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता माता रानी की एक जो 2007 से अभी तक जल रही है आगे भी माता रानी की कृपा से हमेशा जलती रहेगी।

 

 

वहीं मंदिर में मौजूद भक्तों ने मंदिर की मान्यताओं के बारे में बताया है। की हमने जो भी मुराद माता रानी से मांगी है माता रानी ने पूरा किया है. मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगातार लगा रहता है। मंदिर के व्यवस्थापक रविन्द्र मोहन गर्ग बताया कई वर्ष पुराने मंदिर में देवी माता की झांकी है जिसमें हनुमान जी आगे देवी माता बीच में और भैरव बाबा पीछे चल रहे हैं।

 

By Sarvesh