रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एबीवीपी का हल्ला बोल, जमकर हुआ हंगामा
बरेली, 15 सितंबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया। हजारों की संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर लिया और वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 14 सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी के छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी में जमकर बखेड़ा किया। इस दौरान मौके पर कई थानों की पुलिस को भी बुलाना पड़ा। फिलहाल कई घंटे तक चले हंगामे के बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है। कुछ दिनों पहले भी एबीवीपी ने अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और आज एक बार फिर छात्रों ने प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी को हिला दिया।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि यूनिवर्सिटी में कैलेंडर के हिसाब से अभी तक पढ़ाई शुरू नहीं की गई है। इसके अलावा बैचलर ऑफ आर्ट्स b.a. में बड़ी संख्या में छात्रों को फेल कर दिया गया है। जिस वजह से छात्रों के भविष्य खराब हो रहा है। ऐसे में उनका कहना है कि एक बार फिर से दोबारा से कॉपियों की जांच की जाए। ताकि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ना किया जाए। फिलहाल एबीवीपी के जबरदस्त हंगामे के बाद यूनिवर्सिटी में हर तरफ छात्रों का हुजूम नजर आ रहा था। छात्र जमकर नारेबाजी कर रहे थे। छात्रों ने वीसी के खिलाफ नारेबाजी की। फिलहाल छात्रों के जबरदस्त हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन अभी तक कोई भी बात नहीं बन सकी है।