स्वाभिमान टीवी, बरेली । शहर में हुई गोलीकांड के आरोपियों पर प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। कल बजरंग ढाबे के निकट थाना इज्जतनगर क्षेत्र में राजीव राणा के होटल और आवास को ध्वस्त किया गया था, तो वहीं आज दूसरे पक्ष के आदित्य उपाध्याय के रिसोर्ट को ध्वस्त किया गया है। बरेली शहर में गोलीकांड की सनसनीखेज वारदात बीते शनिवार को हुई थी, जिससे शहर में दहशत का माहौल फैल गया था।
बता दें की वारदात राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर हुई थी जिसमें दोनों तरफ से कई अन्य आरोपी भी शामिल थे। इसमें सरेआम रोड पर लगभग 100 राउंड गोलियां चली थी , गोलीकांड को अंजाम देने वाले आरोपी इज्जतनगर पुलिस के सामने भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे थे।
तत्कालीन एसएसपी ने थाना इज्जतनगर पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। आज दूसरे पक्ष के आदित्य उपाध्याय का बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोहरा रोड पर बना सांवरिया रिजॉर्ट ध्वस्त किया गया है। बताया जाता है कि 2021 से इसके ध्वस्तीकरण के आदेश पारित थे, मगर अब गोलीकांड के बाद आनन फानन में प्रशासन ने इसको ध्वस्त किया है।
ये भी पढ़ें: लाखों की स्मैक सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, जानें पूरा मामला