Swabhiman TV

Best News Online Channel

प्रेमिका से मिलने जा रहा अशरफ के साला सद्दाम गिरफ्तार, एसटीएफ को मिली कामयाबी

प्रेमिका से मिलने जा रहा अशरफ के साला सद्दाम गिरफ्तार, एसटीएफ को मिली कामयाबी

बरेली, 28 सितंबर। प्रेमिका से मिलने जा रहा माफिया अशरफ का साला सद्दाम आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ ने सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर एक लाख का इनाम था। सद्दाम लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। सद्दाम के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम है। इसके साथ ही बरेली में उसके खिलाफ दो मुकदमे बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में दर्ज है।

माफिया अशरफ का साला सद्दाम लंबे समय से फरार चल रहा था। कुछ समय पहले ही उसकी कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी। प्रयागराज में कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया गया था। सद्दाम की लोकेशन लगातार बदल रही थी। कुछ समय पहले उसके सऊदी के भी फोटो वायरल हुए थे। इसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि सद्दाम भारत से भाग गया है। लेकिन सटीक सूचना पर यूपी एसटीएफ की बरेली इकाई ने आखिरकार दिल्ली से अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को धर दबोचा।

दरअसल सद्दाम पर आरोप है की बरेली जेल में बंद रह चुके माफिया अतीक अहमद के भाई माफिया अशरफ से वो अवैध तरीके से मुलाकात करता था। इतना ही नहीं जेल के अंदर ही सद्दाम ने असरफ के साथ मिलकर उमेश पाल की हत्या की साजिश भी रची थी। जिसके बाद से सद्दाम की तलाश में यूपी एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी और आज आखिरकार एसटीएफ की टीम को कामयाबी मिल गई।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी अब्दुल कादिर ने बताया की अब्दुल समद उर्फ सद्दाम प्रयागराज के ग्राम हटवा उपरहार का रहने वाला है। सद्दाम के पास से एक सैमसंग का मोबाइल सैमसंग, एक ओप्पो मोबाइल, एक हुंडई वरना कार नम्बर- यू0पी0 70 जी एल 0016 बरामद हुई है। उसे दिल्ली के मालवीय नगर डीडीए फ्लैट्स अपोजिट सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल से गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से फरार अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य अब्दुल समद उर्फ सद्दाम पुत्र मसूर अहमद निवासी ग्राम हटवा उपरहार थाना पुरामुफ्ती जनपद इलाहाबाद हाल निवासी किराये का मोहम्मद यासीन का मकान खुशबू इन्क्लेव थाना बारादरी जनपद बरेली के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिनके अनुपालन में अब्दुल कादिर पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के नेतृत्व में राशिद अली, रामजी लाल, संदीप कुमार, आरक्षी संजय यादव, आरक्षी कमाण्डो रामकिशन वर्मा, चालक गिरिजेश पोशवाल मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर फरार रू- 1,00,000/- के अभियुक्त अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को डीडीए फ्लैट्स अपोजिट सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल मालवीय नगर नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

पूंछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मैं अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, कर्नाटक, मुम्बई में जगह बदल-बदलकर निवास कर रहा था। मैं आज अपनी प्रेमिका अनम से मिलने जा रहा था कि पकड़ा गया । पूंछताछ पर बताया कि मैं जनपद बरेली में खुशबू इन्क्लेव में रह रहा था क्योंकि मेरे बहनोई अशरफ बरेली जेल में बन्द थे उनको जेल में रसद सामग्री जेल कर्मचारियों की मिलीभगत से जेल के अन्दर पहुंचाने व उनके द्वारा उनकी जमीनों आदि को खरीदने व बेचने का काम मेरे द्वारा किया जाता था। मेरे बहनोई अशरफ के दोस्तों द्वारा जो पैसा आदि दिया जाता था उसकी जिम्मेवारी मेरी ही होती थी। बरेली में लल्ला गद्दी नाजिश, सय्यद साहब फुरकान आदि के साथ मिलकर विवादित जमीनों में हस्तक्षेप कर धन अर्जित करते थे

गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 86/2022 धारा 147/384/506/201/120बी/1950 / 34 भादवि व 8 / 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व 7 सी0एल0ए0 एक्ट में गिरफ्तार कर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली पर दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली द्वारा की जा रही है।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि एसटीएफ ने दिल्ली से अशरफ के साले सद्दाम को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ कुल 6 मुकदमे दर्ज है। बरेली में 2 और प्रयागराज में 4 मुकदमे दर्ज है। असरफ के पास से दो मोबाइल और एक कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि सद्दाम लगातार ठिकाने बदल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगी हुई थी। सद्दाम अशरफ के साथ मिलकर उसकी सभी गैरकानूनी कामों में साथ रहता था। आज सद्दाम अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था। तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।