स्वाभिमान टीवी डेस्क। सावन माह के तीसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी।
हरिद्वार व कछलाघाट से गंगाजल लेकर आए कांवड़िये बम-बम हर-हर का जयघोष करते हुए शिवालयों में पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। अलखनाथ, तपेश्वर नाथ, बनखंडी नाथ आदि मंदिरों में आधी रात के बाद से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई।
बाबा अलखनाथ मंदिर और बाबा बनखंडी नाथ मंदिरों में मध्य रात्रि के बाद से ही जलाभिषेक शुरू हो गया। वहीं कई मंदिरों में स्काउट एंड गाइड , सिविल डिफेंस समेत कई अन्य संगठन सेवा करते दिखे इसके साथ ही मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए आए कांवड़ियों के लिए मेडिकल सेवा के स्ट्रॉल भी लगे हुए थे।
कछला और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों के कई जत्थे नाथ मंदिरों के प्रवेश द्वार पर जुट गए हैं। बाबा अलखनाथ मंदिर के सामने कांवड़ियों की लंबी लाइन देर रात से ही लगनी शुरू हो गई थी। डीजे की धुन के साथ गुजरते कावरियों पर लोगों ने फूल बरसाकर उनको विदा किया। बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में पुलिस टीम के साथ सिविल डिफेंस की टीम तैनात की गई है।