Swabhiman TV

Best News Online Channel

मुहर्रम के जुलूस में डीजे को लेकर बबाल, एसपी क्राइम ने सम्हाला मोर्चा

मुहर्रम के जुलूस में डीजे को लेकर बबाल, एसपी क्राइम ने सम्हाला मोर्चा

By: पंडित एके मिश्रा
बरेली, 9 अगस्त। बरेली में मुहर्रम के जुलूस में डीजे को लेकर बबाल हो गया। ताज़िए में जुलूस की नई परंपरा का विरोध करने पर ताजियेदारों ने पथराव कर दिया। इतना ही नही ताजियेदारों ने घरों में घुसकर महिलाओ और बच्चो के साथ मारपीट की। वही मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने स्थिति को नियंत्रण किया। इलाके में कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात है।

 

भोजीपुरा के मझोउआ गंगापुर गांव में मंगलवार दोपहर मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। आरोप है की इस बार जुलूस में डीजे लगाया गया था। जिसका हिंदू समाज ने नई परंपरा बताकर विरोध किया तो ताजियेदारों ने उन पर पथराव कर दिया। ताजियेदारों ने छतों से और सड़क पर आकर हिंदू समाज के लोगो पर जमकर पत्थर बरसाए। आरोप है की ताजियेदारों ने घरों में घुसकर महिलाओ और बच्चो के साथ मारपीट भी की। जिसमे करीब एक दर्जन लोगो को चोटे आई है।

वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की पुलिस के सामने ही ताजियेदार बबाल करते रहे, घरों में घुसे, पुलिस के सामने महिलाओ और बच्चो के साथ मारपीट की। जिससे लोगो में पुलिस प्रशासन को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। लोगो ने दुकानों और घरों में अपने आप को बंद करके जान बचाई।

वही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने स्थिति को नियंत्रण में किया। उन्होंने बताया की डीजे को लेकर एक पक्ष ने नई परंपरा बताकर विरोध किया जिसके बाद कुछ हिंसा हुई। जिन लोगो ने पथराव किया है उन्हे चिन्हित कर लिया गया है। बबाल करने वाले लोगो को बख्शा नहीं जाएगा। एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाएगी।