योगी के पंच रत्नों ने कसा एलांयस बिल्डर्स पर शिकंजा, डीएम, एसएसपी, बीडीए उपाध्यक्ष, एसपी सिटी और एएसपी की सख्त कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कंप
लखनऊ/बरेली, 19 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी के पंच रत्नों ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई अफसर नही कर सका। बीडीए, प्रशासन और पुलिस के इन पांच अफसरों ने एलायंस बिल्डर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सबसे पहले बीडीए वीसी जोगेंद्र सिंह ने भूमाफियाओं के लिए बिल्डरों के नाम डीएम को भेजे, डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने 7 बिल्डरों को भूमाफिया घोषित किया। बीडीए ने सभी के खिलाफ इज्जतनगर थाने में सरकारी जमीन पर कब्जा, सरकारी कार्य में बांधा डालने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने इन सभी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाया ताकि ये भूमाफिया विदेश न भाग जाए। जिसके बाद एसपी सिटी राहुल भाटी और एएसपी चंद्रकांत मीणा ने ताबड़तोड़ ताबड़तोड़ दबीसे देकर 3 भूमाफियाओं को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा जब मामले की छानबीन शुरू की तो भ्रष्टाचार के कई और मामले सामने आए।
बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने एलायंश बिल्डर के सभी डायरेक्टर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम ने एलायंश बिल्डर्स के डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप, हनी भाटिया समेत सात लोगों को भू माफिया घोषित किया तो वही एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने दो तेज तर्रार आईपीएस अफसरों को इसकी जांच पड़ताल के लिए लगा दिया ताकि रमनदीप और अमनदीप अब कानून के शिकंजे से बच ना सके। एएसपी चंद्रकांत मीणा और एसपी सिटी राहुल भाटी लगातार भू माफियाओं के खिलाफ सबूत जुटाने में लगे है। दोनो ही आईपीएस ऑफिसर एलायंश बिल्डर्स के भ्रष्टाचार की परतें खोलने में लगे हुए है।
आइए अब नजर डालते है की कैसे बीडीए, पुलिस और प्रशासन के शिकंजे में एलायंश बिल्डर्स के डायरेक्टर घिरते चले गए। सबसे पहले बीडीए ने जांच की तो पता चला की एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप, हनी भाटिया ने मुखौटा कंपनियों के जरिए सरकारी जमीनों पर कब्जे करके कालोनियां बनाकर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया। बीडीए ने इसकी रिपोर्ट डीएम शिवाकांत द्विवेदी को भेजी जिसके बाद डीएम ने एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप, हनी भाटिया सात बिल्डर्स को भूमाफिया घोषित कर दिया।
इसके बाद बीडीए ने 17 भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने 3 बिल्डर्स को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। लेकिन इस मुकदमे में एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर रमनदीप और अमनदीप का नाम नहीं था। बीडीए ने दूसरा मुकदमा रमनदीप और अमनदीप के खिलाफ दर्ज करवाया।
जिसके बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने इन सभी भू माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू किया। एसएसपी ने दो तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर राहुल भाटी और चंद्रकांत मीणा को इस केस की छानबीन के लिए लगा दिया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक के बाद एक भ्रष्टाचार की परतें खुलती चली गई। एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर युवराज सिंह के ऑफिस से 41 बोरो से बैनामे बरामद हुए। जिसकी जांच के लिए 10 लेखपालों को लगाया गया है।
एसएसपी ने बताया की भूमाफियाओं ने धोखाधड़ी करके अरबों रुपया कमाया है। ऐसे में ये लोग विदेश भाग सकते है जिस वजह से एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप, हनी भाटिया समेत 7 भूमाफियाओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया। ताकि ये लोग विदेश जा भाग सके।
वही एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप, हनी भाटिया बनाई गई सुपर सिटी कालोनी का फर्जीवाड़ा भी सामने आ चुका है। जिसमे 125 मकानों की रजिस्ट्री 2018 से लेकर आज तक नही करवाई गई। इस मामले में कालोनी के महासचिव सुभाष चंद्र झा की तरफ से एलायंस बिल्डर्स के खिलाफ 2018 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। शुरुआत में पुलिस की जांच तेजी से चली लेकिन फिर ये जांच क्राइम ब्रांच में चली गई जहां से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
फिलहाल एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर रमनदीप, अमनदीप, हनी भाटिया समेत सभी भूमाफिया फरार चल रहे है। पुलिस की टीमें सभी की तलाश कर रही है।