स्वाभिमान टीवी डेंस्क। निगम की लापरवाही के चलते शहर में लगाए पौधे सूखने लगे हैं। नगर निगम समय समय पर शहर में बड़े स्तर पर पौधे लगाने के लिए अभियान चलाता रहता है और लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी करता है पर पौधों को लगाने के बाद उनकी देखभाल नहीं की जाती।
इन दिनों गर्मी के बढ़ते प्रकोप जिसमें तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा गया है। सूरज की तपिश लोगों को बेहाल कर रही है। यही वजह है कि अधिकतर स्थानों पर लगे पौधे सूखने लगे हैं। पेड़ो की अगर जुबान होती तो शायद इनका दुख हम सुन पाते..पेड़ तो लगा दिए पर पानी डालने वाला कोई नहीं।
राजेंद्र नगर में बांके बिजहारी रोड पर सूख रहे पौधे
राजेंद्र नगर में बांके बिहारी रोड में डिवाइडरो के बीच लगे पौधे सूख रहे है। इस भीषण गर्मी में इन्हें पानी देने वाला कोई नहीं है। निगम ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कई डिवाइडरों का निर्माण किया गया और उनमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए पर डिवाइडर के ऊपर लगे पौधे पानी के अभाव में सूखने लगे हैं और इन्हें देखने वाला कोई नही है।
बादायूं रोड पर भी सूख गए पौधे
कुछ ऐसा ही हाल बदायूं रोड का भी है, यहा भी डिवाइडरों के बीच लगे पौधे पानी के अभाव के चलते सूखने लगे है। रोड के डिवायडर पर लगी हरियाली पूरी तरह हरीभरी थी। लेकिन जैसे ही टेंप्रेचर बढ़ा उसके बाद से हरियाली सूखना शुरू हो गई। अब हरियाली आधी अधूरी ही बची हैं।
चौकी चौराहा से सर्किट हाउस
शहर के चौकी चौराहा से सर्किट हाउस पर हरी-भरी हरियाली धूप के कारण सूख गई। यहां डिवायडर बनाए जाने के बाद पौधे लगाए गए। इनसे रोड काफी अच्छा और हराभरा दिखने लगा था। लेकिन इस रोड की अब अधिकांश हरियाली सूख चुकी है।
प्रेम नगर थाने के सामने का हाल ज्यादा अच्छा नहीं
कभी यहां डिवायडर पर काफी हरे भरे छोटे-छोटे पौध थे पर अब यहा पर नाममात्र की ही हरियाली बची है। हरियाली पूरी तरह से झुलस कर रह गई है।