बरेली के बच्चों ने नेशनल ट्रॉफी और मेडल्स जीतकर अपने शहर का नाम रोशन किया

DPS के कक्षा 4 के आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की नेशनल रैंक 3

रिद्धि सिंह और प्रभव अग्रवाल ने जीता गोल्ड मेडल, श्रेयांशी, रिद्धि, दर्श ने जीता सिल्वर मेडल

प्रतियोगिता में बच्चो के साथ पेरेंट्स ने भी लिया हिस्सा

Tags: #बरेली, #BrainChampions, #नेशनलट्रॉफी, #मेडल्स, #Brainobrain, #Wonderkid, #श्रेयांशी, #रिद्धि, #दर्श, #ज्ञान, #मेहनत, #बच्चे, #स्वाभिमानटीवी, #Swabhimaantv

बरेली, 08 अक्टूबर। बरेली के ब्रेन चैंपियन
(Brain Champions) के बच्चों ने नेशनल ट्रॉफी और मेडल्स जीतकर अपने शहर का नाम रोशन किया है। हाल ही में Brainobrain Wonderkid National competition में लगभग 50,000 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें DPS स्कूल के कक्षा 4 के आदित्य श्रीवास्तव ने नेशनल रैंक 3 हासिल करके ट्रॉफी जीती। दूसरी ओर, रिद्धि सिंह और प्रभव अग्रवाल ने गोल्ड मेडल जीता। श्रेयांशी, रिद्धि, दर्श ने सिल्वर मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर बरेली का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स ने भी हिस्सा लिया, और उन्होंने दिखाया कि ज्ञान उम्र के अधीन नहीं होता, क्योंकि वे भी गोल्ड मेडल जीते। यह एक अद्भुत उदाहरण है कि मेहनत और ज्ञान किसी भी उम्र में महत्वपूर्ण होते हैं।

Logical Aptitude, Mental maths, G.K और speed writing की इस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स ने भी हिस्सा लिया था, जिसमें बरेली की नेहा श्रीवास्तव ,आशीष श्रीवास्तव ,यशिका अरोड़ा, हेमंत कुमार, नेहा खंडेलवाल और अभिनव खंडेलवाल ने गोल्ड मेडल जीत अपने बच्चों के सामने नायाब उदाहरण प्रस्तुत किया और सिद्ध कर दिया कि ज्ञान उम्र के अधीन नहीं होता।

By Anup