बरेली की प्रमुख खबरे: रिश्वतखोरी में अमीन निलंबित, मेडिक्लेम में क्लर्क निलंबित, सोबती बिल्डर्स पर शिकंजा और भी बहुत कुछ संक्षेप में….

बरेली: नगर निगम के क्लर्को का फर्जीवाड़ा आया सामने, दोबारा चिकित्सा क्षतिपूर्ति लेने की कोशिश, नगर आयुक्त ने दो क्लर्क समेत 3 को किया निलंबित, नगर आयुक्त ने एफआईआर के भी दिए आदेश, नगर आयुक्त की सख्ती से विभाग में मचा हड़कंप।

बरेली: 10 हजार रिश्वत लेने के बाद और मांगे 15 हजार, पीड़ित ने डीएम शिवाकांत द्विवेदी से की मामले की शिकायत, एसडीएम सदर ने की मामले की जांच, जांच में दोषी पाए जाने पर अमीन रामजी रमण को किया गया निलंबित, विभागीय जांच के भी दिए गए आदेश, आरसी के सेटलमेंट के लिए अमीन ने मांगी थी 25 हजार रिश्वत।

बरेली: 10 हजार रुपए बकाया होने पर काटी जायेगी बिजली, जारी की जाएगी आरसी, बकाया जमा नही होने पर की जाएगी कुर्की की कार्यवाही, अब तक 20 हजार उपभोगताओ को भेजी गई आरसी, 3 लाख 75 हजार उपभोगताओं पर है 10 हजार से अधिक बकाया।

बरेली: एलायंस के बाद अब सोबती बिल्डर्स पर प्रशासन की कार्यवाही से मचा हड़कंप, नहर की जमीन कब्जाकर बना दी ग्रीन पार्क कालोनी, प्रशासन ने 1.09 करोड़ की काटी आरसी, बारादरी थाना क्षेत्र में है ग्रीन पार्क कालोनी।

बरेली: टीके लगने के बाद बच्ची की मौत, 4 महीने की बच्ची को खलीलपुर स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया था टीका, इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप।

बरेली: प्रेमिका ने प्रेमी पर लगाया अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, दोस्त के साथ मिलकर वीडियो वायरल करने की दी धमकी, प्रेमिका ने प्रेमी और उसके दोस्त की एसएसपी से की शिकायत, बहेड़ी थाना क्षेत्र के कानूनगोयान मोहोल्ले का मामला।

बरेली: ज्ञानव्यापी प्रकरण में फैसला देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर के आवास की सुरक्षा का मामला, जज के आवास से बिना सूचना के गायब हुए सिपाही, सुरक्षा में रुचि न लेने का जज ने लगाया आरोप, एडीजी जोन राजकुमार से पूरे मामले की शिकायत, हाईकोर्ट के आदेश पर जज रवि कुमार दिवाकर को मिली है सुरक्षा।

By Anup