24 घंटे में एक दर्जन से अधिक अवैध कालोनियों को बीडीए ने किया जमींदोज, कालोनाइजर्स में मचा हड़कंप, कल भी जारी रहेगा अभियान, देखे वीडियो

 

बरेली, 13 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर बरेली में देखने को मिल रहा है। बीडीए लगातार अवैध कालोनियों को जमींदोज करने में लगा हुआ है। पिछले 24 घंटे में बीडीए द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से कालोनाइजर्स में हड़कंप मचा हुआ है। बीडीए ने 24 घंटे में एक दर्जन से अधिक कालोनियों के के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है।

 

बीडीए ने मंगलवार को नैनीताल हाइवे पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र में 106 बीघा में बनाई जा रही 7 अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की थी, वही अगले दिन बुधवार को भी बीडीए का बुल्डोजर गरजता हुआ नजर आया। बाबा के बुल्डोजर को देखकर कालोनाइजर्स डरे सहमे हुए है। पीले पंजे से कालोनाइजर्स में हड़कंप मचा हुआ है। चारो दिशाओं में बीडीए के गुप्तचर घूम घूम कर देख रहे है अवैध निर्माणों पर ध्यान दे रहे है। बीडीए ने आज 39 बीघा में बनाई जा रही 6 अवैध कालोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।

बरेली विकास प्राधिकरण ने आज खजुरिया घाट, अब्दुल्लापुर माफी एवं धौरेला माफी पर बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के विकसित की जा रही अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि तौफीक, केसी गंगवार, सन्तोष द्वारा धौरेला माफी में लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण विकास कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, विद्युत पोल, साइट ऑफिस, बाउन्ड्रीवाल एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था, शैलेन्द्र शर्मा व नरेन्द्र पाल पटेल द्वारा खजुरिया घाट नदी के किनारे लगभग 04 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण विकास कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, बाउन्ड्रीवाल एवं साइट आफिस का निर्माण कार्य किया जा रहा था। ईश्वरी प्रसाद द्वारा लगभग खजुरिया घाट नदी के किनारे लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण विकास कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, बाउन्ड्रीवाल एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। अशोक यादव, आशीष द्वारा खजुरिया घाट पर लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण/विकास कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन एवं सड़क आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा था। डा रोहित द्वारा अब्दुल्लापुर माफी में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के अवैध कालोनी विकसित करने हेतु सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाल एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का कार्य किया जा रहा था। छोटे लाल द्वारा अब्दुल्लापुर माफी में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में खरन्जा लगाते हुए सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य, साइट आफिस एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का निर्माण कार्य बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के किया जा रहा था।

सभी अवैध कालोनियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश कुमार, अवर अभियन्तागण सुनील कुमार गुप्ता, रमन अग्रवाल एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये अवैध कालोनियों, निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अवैध कालोनियों, अवैध निर्माणो के विरूद्व प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नही बरती जायेगी।

उन्होंने बताया कि बीडीए की ताबड़तोड़ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जितने भी अवैध कालोनियां बसाई जा रही है उन सभी को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा इस तरह की कालोनियों में लोग जमीन लेकर मकान बनाकर फंस जाते है, क्योंकि कालोनाइजर अधूरे काम छोड़कर फरार हो जाते है। जिससे भविष्य में सड़क, बिजली, पानी जैसी जरूरी कामों में भी काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है।

Tags: #IllegalColonies #BDAAction #BaraileyDevelopmentAuthority #YogiAdityanath #Barailey #UttarPradesh #Development #UrbanPlanning #IllegalConstruction #Demolition #Infrastructure #LandAcquisition #EnvironmentalAction #GovernmentAction #UrbanDevelopment# AntiEncroachmentDrive #UttarPradesh #UrbanPlanning #DevelopmentAct1973 #अवैधकालोनियां #बीडीएकार्रवाई #बरेलीविकासप्राधिकरण #योगीआदित्यनाथ #बरेली #उत्तरप्रदेश #विकास #शहरीनियोजना #अवैधनिर्माण #विध्वंस #बुल्डोज़र #बाबा #प्रदूषण #सरकारीकार्रवाई #शहरिविकास

By Anup