Swabhiman TV

Best News Online Channel

चुनाव से पहले बरेली को 3405 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम योगी, ये है पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली आ रहे हैं। यहां से वह शाहजहांपुर जाएंगे, जहां भाजपा के दिवगंत विधायक मानवेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। वहां से फिर वापस बरेली आएंगे। यहां कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर में होंगे। इस दौरान वह शहरवासियों को 3,405 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 2,700 करोड़ की 57 परियोजनाओं का शिलान्यास और 705 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। सीएम शहर की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। मंगलवार देर रात तक इसकी तैयारियां होती रहीं। अफसर अपने-अपने विभागों का आंकड़ा जुटाते रहे।

मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता मंगलवार सुबह ही बरेली पहुंच गया। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय विमान से उड़ान भरकर 10.55 बजे बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। सुबह 11.20 बजे हेलिकॉप्टर से शाहजहांपुर के ढकिया परवेजपुर रवाना होंगे। ददरौल विधायक स्व. मानवेंद्र सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

मुख्यमंत्री शाहजहांपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.20 बजे बरेली पुलिस लाइन पहुंचेंगे। 12.30 बजे बरेली क्लब मैदान पहुंचेंगे। 1:30 बजे तक विकास योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और जनसभा होगी। करीब घंटेभर सर्किट हाउस में रहेंगे। इस दौरान बीडीए उपाध्यक्ष नाथ नगरी कॉरिडोर से संबंधित प्रस्तुतीकरण देंगे।

दोपहर 2:30 बजे से विकास भवन में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। शाम 4:05 बजे वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार के आवास पर पहुंचेंगे। शाम साढ़े चार बजे इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। शाम 4:55 बजे रामायण वाटिका में हनुमान प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शाम 5:05 बजे रामगंगानगर आवासीय योजना से रवाना होकर 5:20 बजे त्रिशूल एयरबेस पहुंचकर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।