Swabhiman TV

Best News Online Channel

Beirut Multiple Explosions: अंतिम संस्कार के दौरान लेबनान में फिर हुए सीरियल धमाके

स्वाभिमान टीवी, डेस्क। पिछले दो दिनों से लगातार लेबनान की राजधानी बेरूत में सीरियल धमाके हो रहे हैं। बता दें कि एक दिन पहले लेबनान पेजर में सीरियल धमाकों में 12 लोगों की मौत हुई थी जबकि 2700 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना के अगले ही दिन बुधवार को ब्लास्ट में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के दौरान वॉकी-टॉकी और पुराने पेजरों में धमाके हुए है। बताया जा रहा है यह पेजर हिज्बुल्लाह के लड़ाके प्रयोग करते थे। जानकारी के अनुसार इन धमाकों में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है।

गौरतलब हो कि लेबनान की सीमा पर पिछले कुछ समय से तनाव बढ़ा हुआ है। इस हमले को लेकर इजराइली सेना ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट विभिन्न सार्वजनिक और व्यस्त स्थानों पर हुए हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियों भी सामने आया है।

लेबनान में अंतिम संस्कार के दौरान हुए धमाके

बेरूत में घटना स्थल पर मौजूद एक पत्रकार ने बताया हिजबुल्ला के तीन सदस्यों और एक बच्चे के अंतिम संस्कार स्थल पर एक के बाद एक कई विस्फोट हुए हैं। बता दें कि इन सभी की एक दिन पहले पेजर विस्फोट में मौत हो गई थी। वहीं लेबनान राज्य मीडिया के अनुसार बेका घाटी के सोहमोर शहर में अज्ञात वायरलेस उपकरणों के विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है। लेबनान के कई इलाकों में कई विस्फोट हुए हैं इस विस्फोट में दर्जनों लोगों के घायल होने की भी सूचना है। हिजबुल्लाह की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले संचार उपकरणों में विस्फोट हुआ।

लेबनान में एक दिन पहले पेजर विस्फोट में 12 की मौत, हजारों घायल

बता दें एक दिन पहले ही लेबनान में हजारों पेजर में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हुई थी। जबकि इस विस्फोट में घायल 200 लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हिजबुल्लाह की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहे पेजर हंगरी में मौजूद एक कंपनी की तरफ से बनाए गए थे। हालांकि इस पूरे मामले पर इस्राइल ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।

इस प्रकार से लगातार हो रहे सीरियल ब्लास्ट से आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। पेजट और फिर वॉकी टॉकी में ब्लास्ट के बाद लोगों को डर है कि क्या इसी प्रकार का ब्लास्ट स्मार्टफोंस में भी किए जा सकते हैं।

क्या स्मार्ट फोन में भी हो सकते हैं ब्लास्ट

लेबनान की घटना के बाद सभी को डर है कि क्या स्मार्ट फोन को बम में बदला जा सकता है। जानकारों का मानना है कि स्मार्ट फोन को बम में बदलना असंभव लगता है क्योंकि स्मार्ट फोन में जटिल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है इस कारण इसमें कम जोखिम है।

बता दें हिजबुल्लाह सुरक्षा की दृष्टि से पेजर का इस्तेमाल करते हैं। सरल और लेस कनेक्टेड होने के कारण पेजर को हैक और ट्रैक करना मुश्किल है। रिपोर्ट के अनुसार पेजर में विस्फोटक लगाए गए होंगे। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि इजरायली खुफिया एजेंसी ने ताइवान के निर्माता से पेजरों में विस्फोटक डाले थे। हालांकि कंपनी ने इन सभी दावों का खंडन किया है।

स्मार्टफोन में होते हैं अनेक सेफ्टी फीचर्स

बात जब स्मार्ट फोन की होती है तो स्मार्ट फोन अपने सॉफ्टवेयर सिस्टम और नेटवर्क कनेक्शन के कारण ज्यादा जटिल होते हैं। थ्योरी के रूप में कहें तो हैकर्स स्मार्टफोन फर्मवेयर की कमजोरियों का लाभ उठाकर फोन को ज्यादा गर्म कर सकते हैं या उसमें खराबी पैदा कर सकते हैं, परंतु पेजर की तुलना में बड़े पैमाने पर हमले करना कहीं ज्यादा मु्श्किल हो सकता है। वो इसलिए क्योंकि स्मार्टफोन्स में काफी सिक्योरिटी लेयर्स और सुरक्षा के तरीके होते हैं, जो बैटरी की ओवरहीटिंग से रोकते हैं।

वर्तमान में आ रहे स्मार्ट फोन में बिल्ड-इन-सेफ्टी मिकैनिक्स जैसे टेंपरेचर रेग्युलेशन सर्किट्स से लैस होता है। जिसके कारण डिवाइस के ओवरहीट होने पर वह खुद ही चार्जिंग को कट ऑफ कर देता है। स्मार्टफोन्स में एडवांस कूलिंग सिस्टम जैसे वेपर चैम्बर्स और ग्रेफाइट लेयर्स भी होती हैं, जिससे जरूरत से ज्यादा हीटिंग को खत्म कर देती हैं। जानकारों का कहना है कि स्मार्ट फोन में बड़े स्तर पर धमाके की संभावना बहुत कम है।